मुंबई: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद है. घरेलू बाजार पिछले दो दिनों से लगातार रेड जोन में ओपन के साथ गिरावट देखी जा रही थी. आज एनएसई पर निफ्टी की शुरुआत 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 19,533 पर हुई. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स की ओपनिंग 337 अंकों के बढ़त के साथ 65,563 पर हुई.
अमेरिका में एक सर्वे में पता चला है कि सितंबर में निजी नौकरियां जोड़ी गई, जो 160,000 अनुमान से काफी कम है. इसके अलावा ट्रेजरी यील्ड के कई साल के उच्च स्तर से पीछे हटने के बाद अमेरिका शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बाजार के दो दिनों की गिरावट थम सकती है. एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 4-6 अक्टूबर को होगी, फैसले की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 6 अक्टूबर को करेंगे. ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत मिल रहे है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है.
बुधवार को बाजार में दिखा मंदी
बुधवार को कारोबारी सत्र के बाद एक बार फिर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 286 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी गिरकर 19,449 पर क्लोज हुआ. कल के बाजार में अडाणी ग्रुप, नेशले, एचडीएफसी बैंक ने उछाल के साथ कारोबार किया. वहीं, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- Share Market Opening 4 Oct : खुलते ही बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 479 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट