ETV Bharat / business

Share Market Opening 31 Oct : ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, निफ्टी 19,200 के ऊपर खुला, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर - एनएसई पर निफ्टी की शुरूआत

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरूआत बढ़त के साख हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 217 अंकों के उछाल के साथ 64,311 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,181 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(Share Market, Opening, SHARE MARKET UPDATE, BSE, SENSEX, NSE, NIFTY, Share Bazar)

Share Market Opening
ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 9:26 AM IST

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 217 अंकों के उछाल के साथ 64,311 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,181 पर ओपन हुआ. प्री-सेशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही ग्रीन लाइन पर थे.

सोमवार को शेयर मार्केट का हाल
शेयर मार्केट में सोमवार को भी चहल-पहल देखने को मिली. बीएसई पर सेंसेक्स 396 अंकों के बढ़त के साथ पर कारोबार किया. वहीं, एनएसी पर निफ्टी ने 101 अंकों के उछाल के साथ 19,148 पर करोबार किया. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में बीपीसीएल, ओएजीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आरआईएल रहे. बीपीसीएल ने 3.74 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 347 पर कारोबार किया है. यूपीएल, टाटा मोटर्स, एक्सीस बैंक, मारुती सुजुकी ने गिरावट के साथ कारोबार किए.

तेल की कीमतों पर असर दिखा
गाजा में अपने सैन्य अभियानों का विस्तार करने के इजरायल के कदम से क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका में कच्‍चे तेल की कीमतें सोमवार को फिर से गिर गईं. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि युद्ध की विस्‍तार होने पर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. वैश्विक कच्‍चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.2 फीसदी गिरकर 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.3 फीसदी टूटकर 84 डॉलर प्रति बैरल बोला गया. पिछले सप्‍ताह ब्रेंट में 1.8 फीसदी और डब्‍ल्‍यूटीआई में 3.6 फीसदी की गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 217 अंकों के उछाल के साथ 64,311 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,181 पर ओपन हुआ. प्री-सेशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही ग्रीन लाइन पर थे.

सोमवार को शेयर मार्केट का हाल
शेयर मार्केट में सोमवार को भी चहल-पहल देखने को मिली. बीएसई पर सेंसेक्स 396 अंकों के बढ़त के साथ पर कारोबार किया. वहीं, एनएसी पर निफ्टी ने 101 अंकों के उछाल के साथ 19,148 पर करोबार किया. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में बीपीसीएल, ओएजीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आरआईएल रहे. बीपीसीएल ने 3.74 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 347 पर कारोबार किया है. यूपीएल, टाटा मोटर्स, एक्सीस बैंक, मारुती सुजुकी ने गिरावट के साथ कारोबार किए.

तेल की कीमतों पर असर दिखा
गाजा में अपने सैन्य अभियानों का विस्तार करने के इजरायल के कदम से क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका में कच्‍चे तेल की कीमतें सोमवार को फिर से गिर गईं. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि युद्ध की विस्‍तार होने पर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. वैश्विक कच्‍चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.2 फीसदी गिरकर 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.3 फीसदी टूटकर 84 डॉलर प्रति बैरल बोला गया. पिछले सप्‍ताह ब्रेंट में 1.8 फीसदी और डब्‍ल्‍यूटीआई में 3.6 फीसदी की गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.