मुंबई: इन दिनों शेयर बाजार में नरमी देखने को मिल रही है. सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर बाजार बंद था. आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 48 अंक की बढ़त के साथ 66,018.06 पर खुले. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी के बढ़त के साथ 19,831.15 पर ओपन हुआ. बाजार खुलते ही 1300 से ज्यादा शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. वहीं, 250 के आसपास की संख्या में शेयरों में गिरावट देखने देखी गई है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में तेजी के कारण बाजार को इनका सहयोग मिल रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों को बढ़त के साथ कारोबार करते देखा जा रहा है. वहीं, केलव 5 शेयर में गिरावट देखी जा रही है. एनएसई पर निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रहा है. केवल 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
शुक्रवार को बाजार का हाल
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली उछाल देखने को मिली थी. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंक के बढ़त के साथ 66,043.89 पर खुले थे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी के बढ़त के साथ 19,816.35 पर ओपन हुआ था. वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के कमजोर संकेतों के बीच शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सतर्क रुख के साथ की थी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप 0.6 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते देखा गया था.
ये भी पढ़ें-