मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले क्रिसमश को लेकर शेयर बाजार क्लोज रहा. हफ्ते के दूसरे दिन से ट्रेडिंग फिर से शुरू हो गई है. स्टॉक मार्केट आज हरे निशान पर खुला है. बीएसई पर सेंसेक्स 19 अंकों की गिरावट के साथ पर 71,090 ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी के बढ़त के साथ 21,364 पर खुला. वहीं, सुबह के कारोबार के दौरान प्री-ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी में सपाट कारोबार किए है. बता दें कि पेटीएम, जायडस, अरबिंदो फार्मा फोकस में रहे. आज के कारोबार के दौरान इंफोसिस 2 फीसदी नीचे रहा.
शुक्रावार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर ओपन हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 68 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 70,923 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 21,295 पर ओपन हुआ. बता दें कि निफ्टी पर यूपीएल, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एनटीपीसी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज मे प्रॉफिट के साथ कारोबार किए. बकि नुकसान में इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज रहे.
इसके साथ ही अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा था. क्योंकि निवेशकों ने क्रिसमस की छुट्टियों के वीकेंड में उम्मीद से कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों के चलते, जिससे नए साल में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना मजबूत हो गई है.