मुंबई: घरेलु बाजार आज यानी बुधवार को कारोबार की अच्छी शुरूआती की है. सप्ताह के तीसरे दिन बाजार की ओपनिंग हल्के बढ़त के साथ हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 166 अंकों उछाल के साथ 64,571 पर खुला हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी बढ़कर 19,278 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार में ल्यूपिन, पीएनबी हाउसिंग, एनडीटीवी फोकस में रहेंगे. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट लाइन पर ट्रेड करते दिखे है.
सोमवार के कारोबारी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई पर सेंसेक्स 875 अंकों के भारी गिरावट के साथ 64,571 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.35 फीसदी के गिरकर19,278 पर क्लोज हुआ. सोमवार बाजार के टॉप गेनर के लिस्ट में बजाज फाइनेंस, एम एंड एम, नेशले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल शामिल रहे. वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज अडाणी पोर्ट्स ने गिरावट के साथ कारोबार किए थे.
वेदांता के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सोनल श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी में तीन साल में पद छोड़ने वाली तीसरी पदाधिकारी बन गई हैं. अजय गोयल, जो फिलहाल एडटेक स्टार्टअप बायजू के सीएफओ हैं, 30 अक्टूबर से वेदांत के सीएफओ के रूप में वापस आएंगे. आज के कारोबार में वेदांत के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है.