मुंबई: भारतीय शेयर मार्केट आज यानी गुरुवार को गिरावट के साथ ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 192.17 अंक की गिरावट की साथ 66,608.67 पर खुला. तो वहीं निफ्टी भी पिछले कारोबारी सत्र के तुलना में गिरावट पर खुला है. निफ्टी की शुरुआत 0.30% की गिरावट के साथ 19,840.55 पर खुला. निफ्टी लाल निशान पर खुला है. इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की लहर आ गई है.
आज भी बाजार में मिलाजुला का रुख
मोमेंटम इंडिकेटर एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज KNR Constructions, Blue Star, HDFC Bank, Coal India के शेयरों में तेजी के संकेत दिए है. वहीं, MACD ने टाटा स्टील, एनबीसीसी, अडानी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टाटा पावर के शेयरों में मंदी के संकेत दिए है. आज एशियाई बाजारों के कारोबार में मिलाजुला का रुख देखने को मिल रहा है.
इससे पहले बुधवार 20 सितंबर को भी शेयर बाजार में उथल-पुथल जारी रहा. बुधवार को सेंसेक्स करीब 800 अंको तक टूटा. इस गिरावट के वजह से निवेशकों के लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये डूबे गए. कल सेंसेक्स करीब 800 अंकों से टूटकर 66,728 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 231.90 अंको या 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19,901 पर बंद हुआ. बाजार में आई इस गिरावट से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 3,20,65,122.43 करोड़ पर गिर गया.
ये भी पढ़ें- Share Market Update : शेयर मार्केट की लाल निशान पर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिसले |