ETV Bharat / business

Share Market Opening 20 Oct : हफ्ते के आखिरी दिन भी बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 274 अंक लुढ़का

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:38 AM IST

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 274 अंकों के गिरावट के साथ 65,354 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 82 अंकों से गिरकर 19,542 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...(bse, sensex, nse, nifty, Share Market, Opening, update, Bazar Update, Today Market)

Share Market Opening
शेयर बाजार ओपन

मुंबई: वैश्विक नकारात्मक संकेतों के बीच आज तीसरे दिन भी शेयर बाजार गिरकर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 274 अंकों की गिरावट के साथ 65,354 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 82 अंक गिरकर 19,542 पर ओपन हुआ. बाजार पर लगातार तीसरे दिन दबाव बना हुआ है. वैश्विक बाजार भी गिरावट के चपेट में बना हुआ है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार घाटे में बंद हुए थे.

वहीं, आरबीआई ने गुरुवार को जारी अक्टूबर 2023 के अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि मुद्रास्फीति अपने जुलाई के शिखर से कम हो गई है, जिससे व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों को बढ़ावा मिला है और भारतीय रुपये में कम अस्थिरता देखी जा रही है. अर्थव्यवस्था की स्थिति पर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में उच्च आवृत्ति संकेतकों में व्यापक गति देखी जा सकती है. इसमें कहा गया है कि डिलीवरेजिंग और उच्च क्षमता उपयोग ने पूंजी-भारी उद्योगों को कर्षण हासिल करने में सक्षम बनाया है.

Share Market Opening
शेयर बाजार ओपन

गुरुवार को मंदी के साथ बंद हुआ
शेयर बाजार में गुरुवार मंदी देखने को मिली थी. बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 247 अंकों के गिरावट के साथ 65,629 बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी गिरकर 19,612 पर क्लोज हुआ. बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, नेशले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प ने उछाल के साथ कारोबार किए थे. बजाज ऑटो ने 6.53 फीसदी के बढ़त के साथ 5,472 पर कारोबर किया. वहीं, वीपरो, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल ने गिरावट दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- Share Market Opening : सेंसेक्स 456 अंक गिरा, निफ्टी 19,550 पर खुला, बजाज ऑटो 3 फीसदी ऊपर

Share Market Closing 19 Oct : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार बंद, निफ्टी 19,600 के आसपास, सेंसेक्स 247 अंक गिरा

मुंबई: वैश्विक नकारात्मक संकेतों के बीच आज तीसरे दिन भी शेयर बाजार गिरकर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 274 अंकों की गिरावट के साथ 65,354 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 82 अंक गिरकर 19,542 पर ओपन हुआ. बाजार पर लगातार तीसरे दिन दबाव बना हुआ है. वैश्विक बाजार भी गिरावट के चपेट में बना हुआ है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार घाटे में बंद हुए थे.

वहीं, आरबीआई ने गुरुवार को जारी अक्टूबर 2023 के अपने मासिक बुलेटिन में कहा है कि मुद्रास्फीति अपने जुलाई के शिखर से कम हो गई है, जिससे व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों को बढ़ावा मिला है और भारतीय रुपये में कम अस्थिरता देखी जा रही है. अर्थव्यवस्था की स्थिति पर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में उच्च आवृत्ति संकेतकों में व्यापक गति देखी जा सकती है. इसमें कहा गया है कि डिलीवरेजिंग और उच्च क्षमता उपयोग ने पूंजी-भारी उद्योगों को कर्षण हासिल करने में सक्षम बनाया है.

Share Market Opening
शेयर बाजार ओपन

गुरुवार को मंदी के साथ बंद हुआ
शेयर बाजार में गुरुवार मंदी देखने को मिली थी. बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 247 अंकों के गिरावट के साथ 65,629 बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी गिरकर 19,612 पर क्लोज हुआ. बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, नेशले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प ने उछाल के साथ कारोबार किए थे. बजाज ऑटो ने 6.53 फीसदी के बढ़त के साथ 5,472 पर कारोबर किया. वहीं, वीपरो, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल ने गिरावट दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- Share Market Opening : सेंसेक्स 456 अंक गिरा, निफ्टी 19,550 पर खुला, बजाज ऑटो 3 फीसदी ऊपर

Share Market Closing 19 Oct : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार बंद, निफ्टी 19,600 के आसपास, सेंसेक्स 247 अंक गिरा

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.