मुंबई: दिवाली के दो दिन बाद बुधवार को बाजार में गजब का उछाल देखने को मिला, मार्केट ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 742 अंकों की बढ़त के साथ 65,675.93 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.19 फीसदी उछाल के साथ 19,675.50 पर बंद हुआ. अमेरिका में नरम मुद्रास्फीति के कारण घरेलू और वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
इन कंपनियों के शेयर में दिखी तेजी
टेक एम, विप्रो, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक आज सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहें, इनमें 1 फीसदी और 4 फीसदी तक की बढ़त देखी गई. बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड पिछड़ गए.
मिडकैप स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़ोतरी
वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.90 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्यापक बाजार भी बेंचमार्क के साथ बढ़ें. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स शेयर बाजार 2.95 प्रतिशत बढ़ा, इसके बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स निफ्टी ऑटो और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज भी बढ़त के साथ उछाल पर थे.
उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत
बता दें, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स अंकों 516 के उछाल के साथ 65,449.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 19,608.00 पर खुला. इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक एम, टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के सभी शेयर में बढ़त देखी जा रही है.