मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत रुझानों और आईटी शेयरों में खरीदारी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.13 अंक चढ़कर 66,645.80 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 41.8 अंक बढ़कर 19,795.60 पर था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, इंफोसिस और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर पावर ग्रिड, मारुति, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखी गई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत बढ़कर 85.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 701.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे गिरकर 82.32 पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी ने रुपये की गिरावट को सीमित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है.
रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.29 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 102.03 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत बढ़कर 85.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.