ETV Bharat / business

Gold Silver Share Market News : चांदी हुई और महंगी, रुपये में दिखी पिछले दो महीने की सबसे बड़ी तेजी - ipo closed

लगातार दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी बढ़त के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, सोना भी तेजी के साथ 1903 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले दो महीने में किसी एक दिन की सर्वाधिक तेजी आई.

Share Market Update Gold Silver Rate
शेयर बाजार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 7:02 AM IST

नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 90 रुपये की बढ़त के साथ 59500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पीली धातु की तरह चांदी के भाव में भी 800 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 75300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई..

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,903 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी भी बढ़त के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी रही और दिल्ली बाजार में सोना 90 रुपये चढ़कर 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके पीछे विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की अहम भूमिका रही.’’

दो महीने में सर्वाधिक तेजी
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले दो महीने में किसी एक दिन की सर्वाधिक तेजी है. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के कारण निवेश प्रवाह बढ़ने और घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से तेजी को समर्थन मिला. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई..

हालांकि, अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने रुपये के लाभ को सीमित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.68 से 83.02 के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले भारतीय मुद्रा में इस साल 16 जून को एक दिन में सर्वाधिक 35 पैसे की तेजी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 82.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत बढ़कर 103.91 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.11 प्रतिशत घटकर 83.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 213.27 अंक की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 617 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(भाषा)

नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 90 रुपये की बढ़त के साथ 59500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पीली धातु की तरह चांदी के भाव में भी 800 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 75300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई..

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,903 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी भी बढ़त के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी रही और दिल्ली बाजार में सोना 90 रुपये चढ़कर 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके पीछे विदेशी बाजारों से मिले संकेतों की अहम भूमिका रही.’’

दो महीने में सर्वाधिक तेजी
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह पिछले दो महीने में किसी एक दिन की सर्वाधिक तेजी है. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के कारण निवेश प्रवाह बढ़ने और घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से तेजी को समर्थन मिला. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई..

हालांकि, अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने रुपये के लाभ को सीमित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.68 से 83.02 के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले भारतीय मुद्रा में इस साल 16 जून को एक दिन में सर्वाधिक 35 पैसे की तेजी दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 82.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत बढ़कर 103.91 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.11 प्रतिशत घटकर 83.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 213.27 अंक की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 617 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.