मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को वैश्विक बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार किया. मार्केट की क्लोजिंग ग्रीन जोन में हुई. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 43 अंक की बढ़त के साथ 64,985 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,444 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने भी पूरे दिन अपनी बढ़त बनाए रखी.
बता दें, शेयर बाजार में आज तीसरे दिन थोड़ी तेजी देखने को मिली थी. शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 208 अंकों के मध्यम उछाल के साथ 65150.98 पर खुला था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी भी 0.082 फीसदी की नरमी के साथ 19,422.55 पर ओपन हुआ था. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, विप्रो, आईटीसी, टाटा मोटर्स और IRCTC के शेयर सबसे अधिक बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे थे.
इस बीच कई सेक्टरों के में गिरावट देखी गई, निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवा, आईटी, मीडिया और निजी बैंक सूचकांक 0.3 प्रतिशत गिर गए. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बता दें, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में काफी बढ़त देखने को मिल रही थी. वहीं, 10 शेयरों में भारी गिरावट देखने देखा जा रहा था. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और टाटा स्टील के शेयरों भारी गिरावट देखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें-