मुंबई: पिछले कई दिनों से शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने ग्रीन जोन में रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 320 अंकों के बढ़त के साथ 65,828 पर बंद हुआ तो एनएसई पर निफ्टी ने 114 अंको के उछाल के साथ 19,638 पर क्लोज हुआ. बता दें कि बीएसई पर सभी शेयरों की लिस्टिंग 3.28 लाख करोड़ से बढ़कर 319.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
पिछले कई दिनों के मंदी के बाद बाजार में आई तेजी के बीच शुक्रवार दोपहर के कारोबार में दलाल स्ट्रीट पर जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के बाजार में आरआईएल, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे ज्यादा कारोबार किया है. वहीं, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, सन फर्मा, टाटा स्टील एसबीआई के शेयर आज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल थे. टेक महिन्द्रा, एचसीएल, एशीअन पेंट, टाइटन टॉप लूजर में शामिल रहे.
वहीं, आज शुक्रवार की सुबह बीएसई पर सेंसेक्स 120 अंकों के उछाल के साथ 65,628.64 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी की शुरुआत 46 अंकों के बढ़त के साथ 19,570 पर हुआ है. शेयर बाजार में कल भारी गिरावट देखी गई थी. पिछले सप्ताह से ही घरेलू शेयर मार्केट में दबाव बना हुआ है. एशियाई बाजारों की बात करें तो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इक्किटी मार्केट काफी हद तक सपाट रहे है. घरेलू शेयर मार्केट को विदेशी बाजारों से मदद मिल रही है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार कई दिनों के बाद तेजी के साथ बंद हुए थे.