ETV Bharat / business

Share Market Closing Update: ऐतिहासिक ऊंचाई पर निफ्टी, 20,000 अंक के ऊपर हुआ बंद - निफ्टी

शेयर बाजार में इन दिनों तेजी बनी हुई. आज फिर निफ्टी ने अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है. निफ्टी 11 सितंबर को पहली बार 20,000 अंक के पार गया था और आज 20,070 के आंकड़ें को भी छू गया.

Share Market
शेयर मार्केट
author img

By IANS

Published : Sep 13, 2023, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : बाजार में तेजी के चलते निफ्टी 20,000 अंक के ऊपर पहुंच गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी सीमा से ऊपर बंद हुआ, जो इसके लिए एक ऐतिहासिक ऊंचाई है. निफ्टी50 इंडेक्स 75 अंक चढ़कर बुधवार को 20,070 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक बढ़कर 67,466 पर बंद हुआ. आज के सत्र में निफ्टी के 15 सेक्टर इंडेक्स में से 13 हरे निशान पर रहे.

Share Market
सेंसेक्स का प्रदर्शन

माहौल पॉजिटिव बना हुआ है. निफ्टी के 19,900 से नीचे आने पर पुट राइटर्स अस्थिर हो सकते हैं, जिससे संभावित रूप से बाजार में करेक्शन हो सकता है. सकारात्मक रूप से देखें तो यह 20,100 -- 20,150 रेंज में रहने के लिए तैयार है. डे ने कहा, 20,150 से ऊपर की ओर जाने से निफ्टी के लंबे समय तक इसी रेंज में रहने की संभावना है.

Share Market
निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के पार हुआ बंद

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू सूचकांकों ने फिर से बढ़त हासिल की है. अगस्त में घरेलू CPI Inflation के 6.83 प्रतिशत तक कम होने और औद्योगिक उत्पादन डेटा में वृद्धि ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में संकुचन और तेल की कीमतों में वृद्धि ने वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का स्तर पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा, इसके अलावा, निवेशक आज अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर महत्व रखता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : बाजार में तेजी के चलते निफ्टी 20,000 अंक के ऊपर पहुंच गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी सीमा से ऊपर बंद हुआ, जो इसके लिए एक ऐतिहासिक ऊंचाई है. निफ्टी50 इंडेक्स 75 अंक चढ़कर बुधवार को 20,070 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक बढ़कर 67,466 पर बंद हुआ. आज के सत्र में निफ्टी के 15 सेक्टर इंडेक्स में से 13 हरे निशान पर रहे.

Share Market
सेंसेक्स का प्रदर्शन

माहौल पॉजिटिव बना हुआ है. निफ्टी के 19,900 से नीचे आने पर पुट राइटर्स अस्थिर हो सकते हैं, जिससे संभावित रूप से बाजार में करेक्शन हो सकता है. सकारात्मक रूप से देखें तो यह 20,100 -- 20,150 रेंज में रहने के लिए तैयार है. डे ने कहा, 20,150 से ऊपर की ओर जाने से निफ्टी के लंबे समय तक इसी रेंज में रहने की संभावना है.

Share Market
निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के पार हुआ बंद

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू सूचकांकों ने फिर से बढ़त हासिल की है. अगस्त में घरेलू CPI Inflation के 6.83 प्रतिशत तक कम होने और औद्योगिक उत्पादन डेटा में वृद्धि ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में संकुचन और तेल की कीमतों में वृद्धि ने वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का स्तर पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा, इसके अलावा, निवेशक आज अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर महत्व रखता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.