नई दिल्ली: एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. नजारा टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को बताया कि SBI MF निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है. गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य चार रुपये है.
कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस कोष का निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीन योजनाओं- एसबीआई मल्टीकैप फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड और एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिये किया जाएगा.
जेरोधा ने किया है ₹100 करोड़ निवेश
बता दें, इसी सप्ताह घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल और नितिन कामथ ने भी नजारा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जेरोधा ने नजारा में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया. जिससे नजारा में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी हो गई है. नजारा ने कामथ को 714 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की. नजारा कंपनी का कुल मार्केट कैप 5.94 करोड़ रुपये है.
गेमिंग कंपनी नजारा का प्लान
गेमिंग कंपनी नजारा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है. जिसके लिए कंपनी इजराइल के स्नैक्स गेम्स में 5 लाख डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी द्वारा फंड जुटाने की खबरों के चलते इसके शेयरों में उछाल बना हुआ है. नजारा शेयर स्टॉक मार्केट में 886.00 रुपये पर ओपन हुए और 2.21 फीसदी बढ़कर 896.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस तरह इसके शेयर में शुरुआती कारोबार में 19.35 रुपये की बढ़त देखने को मिल रही है.