मुंबई: शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.23 पर पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी इक्विटी निवेशकों के बिकवाली दबाव का भारतीय मुद्रा पर असर जारी है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.24 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले बढ़कर 83.23 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 2 पैसे अधिक है.
बता दें, गिरावट के लगातार तीसरे दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 83.25 पर बंद हुआ. सोमवार को इसमें 4 पैसे की गिरावट आई थी, इसके बाद बुधवार को 1 पैसे की गिरावट के साथ यह डॉलर के मुकाबले 83.17 पर बंद हुआ. दशहरा के अवसर पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे. विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी जीडीपी डेटा, टिकाऊ वस्तुओं की बिक्री के आदेशों के साथ-साथ घरेलू बिक्री संख्या अनुमानित वृद्धि से अधिक होने के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार अपने रिकॉर्ड स्तर से गिरने के कारण डॉलर पीछे हट गया.
वहीं, आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट की शुरूआत बढ़त के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 288 अंकों के बढ़त के साथ 63,422 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 18,934 पर ओपन हुआ. सेंसेक्स, निफ्टी प्री-ओपनिंग से ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे. आज के बाजार में आरआईएल, कोलगेट, एनएलसी इंडिया फोकस में रहेंगे.