नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को लेकर तीन खबरें हैं. पहली ये कि RIL अपने सहयोगी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (RCPL) होम एंड प्रर्सनल केयर सेगमेंट के बाद जल्द ही फ्रोजन फूड, डेयरी कारोबार में एंट्री ले सकती है. RCPL ने दोनों सेगमेंट में कारोबार की योजना बनाई है. हालांकि शुरुआत में दही, फ्रोजन डेजर्ट, आइसक्रिम और फेलेवर्ड योगार्ड जैसे वैल्यूड प्रोडक्ट के साथ बाजार में उतरने की तैयारी है. डेयरी सेगमेंट में कंपनी दूसरी बार एंट्री लेने जा रही है. इसके जरिए कंपनी अमूल और मदर डेयरी के साथ सीधा कम्पटीशन करने जा रही है.
दूसरी खबर ये है कि टेलीकॉम कारोबार से जुड़ी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स को सरकारी कंपनी NIC की क्लाउड सर्विसेज को पांच साल तक चलाने के लिए 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 10 अप्रैल को जब ये खबरें आई तो RIL का शेयर लगभग 18 फीसदी गिरकर 2,324 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड अपने रिटेल वेयर हाउसिंग एसेट्स के लिए 2.4 से 3 अरब डॉलर का इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट यानी InvIT लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर चुकी है. इसके लिए रिलायंस रिटेल ने इंटेलीजेंस स्पलाई चैन इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट नाम के ट्रस्ट का गठन भी कर लिया है. जिसमें वेयरहाउसिंग सामान रखा जाएगा और बाद में मॉनिटाइजेशन यानी मुद्रीकरण किया जाएगा. इस ट्र्स्ट की बाद में लिस्टिंग होगी या सेबी नियमों के तहत पांच लोगों को प्राइवेट प्लेसमेंट किया जाएगा. साथ ही ये भी खबर थी कि फाइनेंशियल सर्विसेस कारोबार के डीमर्जर से पहले NSE निफ्टी की तरफ से इंडेक्स में कंपनियों को शामिल करने और बाहर करने के नियमों में बदलाव किया जा सकता है. 12 अप्रैल को आरआईएल का शेयर करीब 11 फीसदी के मजबूती के साथ 2,346 रुपये पर बंद हुआ था.
पढ़ें : IndianOil, अडाणी-टोटल, शेल ने रिलायंस केजी-D6 से ली गैस, जानें शीर्ष बोलीदाता कंपनी कौन रही