ETV Bharat / business

Reliance-Walt Disney Deal: सबसे बड़ी डील, रिलायंस जल्द करेगा डिज्नी का अधिग्रहण - Reliance Industries ltd

एशिया के सबसे अमीर टाइकून मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज अब वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के भारतीय परिचालन को खरीदने के करीब पहुंच चुकी है. (Reliance-Disney deal, reliance industries, Walt Disney Company, Disney+ Hotstar deal, Reliance Industries ltd, Mukesh Ambani)

Disney+ Hotstar deal
एशिया के सबसे अमीर टाइकून मुकेश अंबानी
author img

By PTI

Published : Oct 24, 2023, 2:23 PM IST

मुंबई : एशिया के सबसे अमीर टाइकून मुकेश अंबानी (mukesh Ambani) द्वारा नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries) अब वॉल्ट डिज़्नी कंपनी ( Walt Disney Company) के भारतीय परिचालन को खरीदने के करीब पहुंच चुकी है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दी गई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मनोरंजन दिग्गज डिज्नी स्टार अपने व्यवसाय में एक नियंत्रित स्टॉक बेच सकती है, जिसका मूल्य लगभग 10 अरब डॉलर है. लेकिन रिलायंस का मानना है कि संपत्ति 7 अरब डॉलर से 8 अरब डॉलर के बीच है. डील के तहत रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स का भी डिज्नी स्टार में विलय हो सकता है.

Disney+ Hotstar deal
रिलायंस जल्द करेगा डिज्नी का अधिग्रहण

ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस के द्वारा अधिग्रहण की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है, जिसमें रिलायंस की कुछ मीडिया इकाइयों का डिज्नी स्टार में विलय हो जाएगा. डील तहत, किसी भी नकद और स्टॉक स्वैप लेनदेन के पूरा होने के बाद डिज्नी शायद भारतीय कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सौदे या मूल्यांकन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है और डिज्नी अभी भी संपत्ति को कुछ और समय के लिए अपने पास रखने का निर्णय ले सकती है.

Disney+ Hotstar deal
रिलायंस जल्द करेगा डिज्नी का अधिग्रहण

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला को खरीदा था, साथ ही धागा बनाने वाली कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स का भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अधिग्रहण किया था. इसी साल रिलायंस रिटेल ने चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन कंपनी शीन के साथ पार्टनरशीप कर ली थी. बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अरबपती मुकेश अंबानी ने 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार एक साल बाद फिर से सबसे अमीर भारतीय के रुप में टॉप पॉजिशन पर हैं.

ये भी पढ़ें-

India Biggest Family owned Business : अंबानी-गोदरेज से लेकर परिवार के सदस्य संभाल रहे परिवारिक कारोबार, जानिए कौन-कौन हैं

Forbes List 100 richest Indians : फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हुए तीन नए नाम, जानें कौन हैं ये

मुंबई : एशिया के सबसे अमीर टाइकून मुकेश अंबानी (mukesh Ambani) द्वारा नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries) अब वॉल्ट डिज़्नी कंपनी ( Walt Disney Company) के भारतीय परिचालन को खरीदने के करीब पहुंच चुकी है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दी गई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मनोरंजन दिग्गज डिज्नी स्टार अपने व्यवसाय में एक नियंत्रित स्टॉक बेच सकती है, जिसका मूल्य लगभग 10 अरब डॉलर है. लेकिन रिलायंस का मानना है कि संपत्ति 7 अरब डॉलर से 8 अरब डॉलर के बीच है. डील के तहत रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स का भी डिज्नी स्टार में विलय हो सकता है.

Disney+ Hotstar deal
रिलायंस जल्द करेगा डिज्नी का अधिग्रहण

ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस के द्वारा अधिग्रहण की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है, जिसमें रिलायंस की कुछ मीडिया इकाइयों का डिज्नी स्टार में विलय हो जाएगा. डील तहत, किसी भी नकद और स्टॉक स्वैप लेनदेन के पूरा होने के बाद डिज्नी शायद भारतीय कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सौदे या मूल्यांकन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है और डिज्नी अभी भी संपत्ति को कुछ और समय के लिए अपने पास रखने का निर्णय ले सकती है.

Disney+ Hotstar deal
रिलायंस जल्द करेगा डिज्नी का अधिग्रहण

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला को खरीदा था, साथ ही धागा बनाने वाली कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स का भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अधिग्रहण किया था. इसी साल रिलायंस रिटेल ने चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन कंपनी शीन के साथ पार्टनरशीप कर ली थी. बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन अरबपती मुकेश अंबानी ने 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार एक साल बाद फिर से सबसे अमीर भारतीय के रुप में टॉप पॉजिशन पर हैं.

ये भी पढ़ें-

India Biggest Family owned Business : अंबानी-गोदरेज से लेकर परिवार के सदस्य संभाल रहे परिवारिक कारोबार, जानिए कौन-कौन हैं

Forbes List 100 richest Indians : फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हुए तीन नए नाम, जानें कौन हैं ये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.