ETV Bharat / business

Reliance Industries Limited : रिलायंस, जियो ने अरबों रुपये लिया कर्ज, बना भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट लोन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी साख के कारण कर्ज लेने में एक रिकार्ड ही बना दिया है. कंपनी ने दो बार में अरबों डॉलर का कर्ज जुटाने में सफलता हासिल की है. आखिर कंपनी को इतने अरबों रुपये के कर्ज की जरुरत क्यों पड़ी, पढ़ें पूरी खबर.

Reliance Industries Limited
रिलायंस, जियो ने अरबों रुपये लिया कर्ज
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस जियो अपने 5-G प्रोजेक्ट पर पूरी तरह से ध्यान लगाए हुए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकॉम ने विदेशी मुद्रा लोन के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में कुल पांच अरब डॉलर जुटाए हैं. जो भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट कर्ज (बैंकों/वित्तीय संस्थानों के समूह से लिया गया ऋण) है.

पांच अरब डॉलर का कर्ज : सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे, वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से अतिरिक्त दो अरब डॉलर का कर्ज लिया है. उन्होंने बताया कि तीन अरब डॉलर का कर्ज 31 मार्च तक लिया जा चुका था. जबकि दो अरब डॉलर इसी हफ्ते मंगलवार को जुटाए गए हैं. रिलायंस जियो इस कोष का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करेगी और जियो देशभर में 5जी नेटवर्क शुरू करने पर यह राशि खर्च करेगी.

73 बैंकों से लिया कर्ज : सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक रूप से तीन अरब डॉलर का ऋण 55 ऋणदाताओं से जुटाया गया. जिनमें ताइवान के करीब दो दर्जन बैंकों के अलावा बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी, एमयूएफजी, सिटी, एसएमबीसी, मिझुहो और क्रेडिट एग्रिकोल जैसे वैश्विक बैंक शामिल हैं. प्राथमिक कर्ज को मिली बढ़िया प्रतिक्रिया के बाद दो अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लेने का फैसला हुआ. इसके बाद, दो अरब डॉलर का नया कर्ज भी 55 कर्जदाताओं से समान शर्तों पर लिया गया.

नई दिल्ली : रिलायंस जियो अपने 5-G प्रोजेक्ट पर पूरी तरह से ध्यान लगाए हुए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी दूरसंचार इकाई जियो इन्फोकॉम ने विदेशी मुद्रा लोन के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में कुल पांच अरब डॉलर जुटाए हैं. जो भारत के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सिंडिकेट कर्ज (बैंकों/वित्तीय संस्थानों के समूह से लिया गया ऋण) है.

पांच अरब डॉलर का कर्ज : सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह रिलायंस ने 55 बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए थे, वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 18 बैंकों से अतिरिक्त दो अरब डॉलर का कर्ज लिया है. उन्होंने बताया कि तीन अरब डॉलर का कर्ज 31 मार्च तक लिया जा चुका था. जबकि दो अरब डॉलर इसी हफ्ते मंगलवार को जुटाए गए हैं. रिलायंस जियो इस कोष का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करेगी और जियो देशभर में 5जी नेटवर्क शुरू करने पर यह राशि खर्च करेगी.

73 बैंकों से लिया कर्ज : सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक रूप से तीन अरब डॉलर का ऋण 55 ऋणदाताओं से जुटाया गया. जिनमें ताइवान के करीब दो दर्जन बैंकों के अलावा बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी, एमयूएफजी, सिटी, एसएमबीसी, मिझुहो और क्रेडिट एग्रिकोल जैसे वैश्विक बैंक शामिल हैं. प्राथमिक कर्ज को मिली बढ़िया प्रतिक्रिया के बाद दो अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लेने का फैसला हुआ. इसके बाद, दो अरब डॉलर का नया कर्ज भी 55 कर्जदाताओं से समान शर्तों पर लिया गया.

पढ़ें : Reliance Jio True 5G: रिलायंस जियो ट्र 5जी अब 406 से अधिक शहरों में उपलब्ध

पढ़ें : Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.