नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT ) ने अपना यह अनुमान विभिन्न राज्यों के 30 शहरों के व्यापार संघों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लगाया है.
-
Shri Ram Temple Boost to Economy-
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
CAIT anticipates business exceeding 1 lakh crore, In Delhi alone it is estimated to cross 20,000 crore due to Shri Ram Temple consecration ceremony: Secretary General Shri @praveendel #RamMandir #RamMandirPranPratishta 🛕 pic.twitter.com/c7cBi0fZ2R
">Shri Ram Temple Boost to Economy-
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) January 15, 2024
CAIT anticipates business exceeding 1 lakh crore, In Delhi alone it is estimated to cross 20,000 crore due to Shri Ram Temple consecration ceremony: Secretary General Shri @praveendel #RamMandir #RamMandirPranPratishta 🛕 pic.twitter.com/c7cBi0fZ2RShri Ram Temple Boost to Economy-
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) January 15, 2024
CAIT anticipates business exceeding 1 lakh crore, In Delhi alone it is estimated to cross 20,000 crore due to Shri Ram Temple consecration ceremony: Secretary General Shri @praveendel #RamMandir #RamMandirPranPratishta 🛕 pic.twitter.com/c7cBi0fZ2R
CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रतिध्वनित करता है बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी उछाल लाता है. लोगों का विश्वास देश की पारंपरिक आर्थिक प्रणाली पर आधारित कई नए व्यवसायों को बढ़ा रहा है.
देशभर में व्यापार संघों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन
CAIT के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर अभिषेक के मद्देनजर देशभर में व्यापार संघों द्वारा करीब 30,000 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बाजार में जुलूस, श्री राम चौकी, श्री राम रैलियां, श्री राम पद यात्रा, स्कूटर तथा कार रैलियां और श्री राम सभाएं इनमें शामिल हैं. बाजारों में श्री राम के झंडे, बैनर, टोपी, टी-शर्ट और राम मंदिर की तस्वीर वाले कुर्ते की भारी मांग देखी जा रही है.
राम मंदिर के मॉडल की बढ़ी मांग
खंडेलवाल ने कहा कि राम मंदिर के मॉडल की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है और उम्मीद है कि देशभर में पांच करोड़ से ज्यादा मॉडल बेचे जाएंगे. सके लिए अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में छोटी-छोटी निर्माण इकाइयां दिन-रात काम कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि अगले सप्ताह दिल्ली के 200 से अधिक प्रमुख बाजार और बड़ी संख्या में छोटे बाजारों में श्री राम झंडे लगे नजर आएंगे.