नई दिल्ली : पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी पीबी फिनटेक ने रविवार को कहा कि कंपनी की आईटी प्रणाली को 19 जुलाई को हैक कर लिया गया, जिसके बाद उसे ठीक करने के लिए जरूरी उपाय किये गये. कंपनी ने 19 जुलाई को पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स आईटी प्रणाली में कुछ गड़बड़ी पाई थी, जो नेटवर्क में अनधिकृत घुसपैठ की गतिविधि थी.
बीमा कम्पनी ने एक नियामक दस्तावेज में कहा, "इस संबंध में पॉलिसीबाजार ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है और कानून के मुताबिक काम किया जा रहा है. गड़बड़ी दूर कर दी गई है और प्रणाली की पूरी जांच की जा रही है." यह भी कहा, "हालांकि, हम एक विस्तृत समीक्षा करने की प्रक्रिया में हैं. इस बीच समीक्षा में पाया गया है कि इस हैकिंग से ग्राहकों का कोई महत्वपूर्ण डेटा लीक नहीं हुआ है. पॉलिसीबाजार ने हमेशा अपने सिस्टम की सुरक्षा और अखंडता को प्राथमिकता दी है और ग्राहकों का महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है."
सूचना सुरक्षा टीम फिलहाल बाहरी सलाहकारों के साथ मामले की समीक्षा कर रही है. पॉलिसीबाजार बीमा ब्रोकरेज में है और अपने पॉलिसीधारकों के बारे में उनके लेनदेन विवरण सहित बहुत सारे डेटा संग्रहीत कर रखता है.
(पीटीआई-भाषा)