ETV Bharat / business

PM Kisan Yojana: आज जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ - PM Kisan Yojana 14 th Installment

किसानों को जिसका इंतजार था, वो आज उन्हें मिलने वाला है. मोदी आज यानी 27 जुलाई को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 14वीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत 8.5 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि कुछ किसान इस योजना से वंचित रह सकते हैं. जानें क्यों....

PM Kisan Yojana
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को आज यानी गुरुवार को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम इस बार राजस्थान के सीकर में होने वाले एक कार्यक्रम में यह किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में लगभग 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इससे देश के 8.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को फायदा होगा.

11 करोड़ किसान योजना से लाभान्वित
24 फरवरी, 2019 को शुरू हुई Prime Minister Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) योजना की 13 किस्तें अबतक किसानों को दी जा चुकी है. इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) प्रणाली के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में पैसे दिए जाते हैं. ये राशि तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिये जाते हैं. यानी हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्रदान किया जा चुका है.

किसान योजना का लाभ लेने के लिए ये काम करना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-kyc और भूमि सत्यापन जरूरी कर दिया गया है. इसलिए जिन किसानों ने ये काम नहीं किया है, वह किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. अगर आप ने भी e-kyc और भूमि सत्यापन नहीं किया है तो करवा लें. e-kyc के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. यह काम आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में करवा सकते हैं.

1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोलने की योजना
सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. किसान इस राशि का इस्तेमाल कृषि से संबंधित कार्यों के लिए खर्च करते हैं. साथ ही यह राशि किसानों के समग्र कल्याण में मदद करती है. सरकारी बयान में कहा गया है कि राजस्थान में होने वाले कार्यक्रम में मोदी देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) समर्पित करेंगे. सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित कर रही है. ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-

(भाषा इनपुट के साथ)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को आज यानी गुरुवार को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम इस बार राजस्थान के सीकर में होने वाले एक कार्यक्रम में यह किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में लगभग 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इससे देश के 8.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को फायदा होगा.

11 करोड़ किसान योजना से लाभान्वित
24 फरवरी, 2019 को शुरू हुई Prime Minister Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) योजना की 13 किस्तें अबतक किसानों को दी जा चुकी है. इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) प्रणाली के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में पैसे दिए जाते हैं. ये राशि तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिये जाते हैं. यानी हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्रदान किया जा चुका है.

किसान योजना का लाभ लेने के लिए ये काम करना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-kyc और भूमि सत्यापन जरूरी कर दिया गया है. इसलिए जिन किसानों ने ये काम नहीं किया है, वह किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. अगर आप ने भी e-kyc और भूमि सत्यापन नहीं किया है तो करवा लें. e-kyc के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. यह काम आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में करवा सकते हैं.

1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोलने की योजना
सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. किसान इस राशि का इस्तेमाल कृषि से संबंधित कार्यों के लिए खर्च करते हैं. साथ ही यह राशि किसानों के समग्र कल्याण में मदद करती है. सरकारी बयान में कहा गया है कि राजस्थान में होने वाले कार्यक्रम में मोदी देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) समर्पित करेंगे. सरकार चरणबद्ध तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित कर रही है. ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें-

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Jul 27, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.