नई दिल्ली : फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) विजय शेखर शर्मा एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेंगे. यह सौदा नकदी रहित होगा. वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम ब्रांड के तहत ही काम करती है. शर्मा को ट्रांसफर की जाने वाली हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार एंटफिन के पास ही रहेगा.
डील में कोई नकदी भुगतान नहीं
सौदे के अनुसार, शर्मा अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए एंटफिन से पेटीएम में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ‘इस अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा और न ही शर्मा द्वारा सीधे या अन्यथा कोई गिरवी, गारंटी या अन्य मूल्य आश्वासन प्रदान किया जाएगा.’
शेयर में 11 प्रतिशत से अधिक का उछाल
इस डील के बाद सोमवार को वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया. 12:40 बजे तक खबर लिखे जाने तक इसके शेयरों में करीब 7 फीसदी की वृद्धि थी. इसके शेयर 52.35 रुपये से बढ़कर 848.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, कारोबार के दौरान एक बार इसके शेयर आज के उच्चतम मूल्य 11 फीसदी की उछाल के साथ 887.55 रुपये पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें- |
(पीटीआई-भाषा)