नई दिल्ली: सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार आने से कंपनियां त्योहार से पहले उत्पादन बढ़ा पाई हैं जिसके चलते जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन 'सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स' (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों के अनुसार, पूरी यात्री वाहन श्रेणी की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 2,93,865 इकाइयों पर पहुंच गई. जुलाई, 2021 में डीलरों को 2,64,442 इकाइयों की आपूर्ति हुई थी.
पढ़ें: यात्री वाहनों की बिक्री पहली तिमाही में 78 प्रतिशत घटी, लगातार नौवीं तिमाही गिरावट: रिपोर्ट
यात्री कारों की आपूर्ति जुलाई में 10 फीसदी बढ़कर 1,43,522 इकाई हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 1,30,080 इकाई थी. यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले वर्ष के जुलाई की 1,24,057 इकाई के मुकाबले 11 फीसदी बढ़कर जुलाई 2022 में 1,37,104 इकाई हो गई. वैन की आपूर्ति जुलाई 2021 की 10,305 इकाई से बढ़कर इस वर्ष जुलाई में 13,239 इकाई हो गई. इसी तरह, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री या डीलरों को आपूर्ति पिछले महीने 10 फीसदी बढ़कर 13,81,303 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वर्ष के समान महीने में 12,60,140 इकाई रही थी.
इसके अलावा तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री भी आलोच्य महीने में उछलकर 31,324 इकाई हो गई. जुलाई, 2021 में यह आंकड़ा 18,132 इकाई का था. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि प्रवेश स्तर की यात्री कारें, दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहनों का बाजार अभी भी पूरी तरह से उबरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2016 की तुलना में अभी भी कम है.
पढ़ें: अक्टूबर में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी