नई दिल्ली: आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने सोमवार को कहा कि वह अगले तीन माह में अपने मंच पर (750 Hotels Will Join OYO) 750 होटल और जोड़ेगी. कंपनी त्योहारी और शीतकालीन पर्यटन सत्र का लाभ उठाने के लिए 35 से अधिक शहरों में इन होटलों को जोड़ेगी. ओयो ने अपने बयान में कहा कि ज्यादातर नए होटल उसके प्रीमियम ब्रांड- पैलेट, टाउनहाउस, टाउनहाउस ओक और कलेक्शन-ओ के तहत शामिल किए जाएंगे.
कंपनी ने कहा कि नए होटलों के लिए उसका मुख्य जोर गोवा, जयपुर, मसूरी, ऋषिकेश, कटरा, पुरी, शिमला, नैनीताल, उदयपुर और माउंट आबू पर है. ओयो के मुख्य कारोबार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा कि नए होटलों को जोड़ने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे.
Oyo का कहना है कि अक्टूबर से जनवरी का महीना घरेलू और अंतरर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के लिहाज से देखा जाए तो काफी अच्छा होता है. यह मौसम पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है. ओयो ने कहा कि उसने यात्रियों को उनकी यात्रा की योजना बनाते समय अधिक लचीलापन प्रदान करने के लिए स्टे नाउ पे लेटर (एसएनपीएल) विकल्प भी पेश किया है. वहीं, एसएनपीएल ग्राहकों को 5,000 रुपये की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है जिसे 15 दिनों के प्रवास के बाद तय किया जा सकता है.