ETV Bharat / business

expand upi : एनपीसीआई ने यूपीआई, रुपे सेवाओं का विस्तार करने के लिए यूरोप से हाथ मिलाया - npci europe

एनपीसीआई ने यूरोप में यूपीआई और रुपे सेवाओं का विस्तार करने के लिए हाथ मिलाया है. इससे पहले सिंगापुर और यूएई रुपे को अपने देश में स्वीकार्य बनाने का संकल्प दोहरा चुके हैं. भारत को डिजिटल करेंसी में जिस तरह की सफलता मिली है, उससे पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है. यहां का यूपीआई सिस्टम पूरी दुनिया में अपना प्रभाव छोड़ रहा है. npci joins hands with europe.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:03 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत विभिन्न देशों से 'रुपे' को उनके यहां स्वीकार्य बनाने के लिए बात कर रहा है. सीतारमण ने ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में कहा, 'इसके अलावा यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), भीम ऐप और एनसीपीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) पर इस तरह से काम किया जा रहा है ताकि उनके देशों में उनकी जो प्रणालियां हैं वे हमारी प्रणालियों के साथ मिलकर काम कर सकें और इनके मिलकर काम करने से उन देशों में भारतीय विशेषज्ञता को बल मिलेगा.' npci joins hands with europe.

अमेरिका में यूपीआई शुरू करने संबंधी एक छात्र के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, 'हम कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.' छात्र ने कहा था कि उसे भारत की यूपीआई प्रणाली पर गर्व है और पूछा था कि इसे दुनिया के साथ साझा करने की योजनाएं क्या हैं. सीतारमण ने कहा, 'हमारी कई देशों से बातचीत चल रही है. सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात रुपे को अपने देश में स्वीकार्य बनाने के लिए आगे आ चुके हैं.'

  • What this graphic tells us is the incredible mass basing of digital payments that UPI has done.

    I cannot think of any other innovation by any government, anywhere in the world, that has been so empowering at grassroots level and so democratic in nature. pic.twitter.com/dHaKVo02nf

    — Akhilesh Mishra (@amishra77) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत विभिन्न देशों से 'रुपे' को उनके यहां स्वीकार्य बनाने के लिए बात कर रहा है. सीतारमण ने ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में कहा, 'इसके अलावा यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), भीम ऐप और एनसीपीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) पर इस तरह से काम किया जा रहा है ताकि उनके देशों में उनकी जो प्रणालियां हैं वे हमारी प्रणालियों के साथ मिलकर काम कर सकें और इनके मिलकर काम करने से उन देशों में भारतीय विशेषज्ञता को बल मिलेगा.' npci joins hands with europe.

अमेरिका में यूपीआई शुरू करने संबंधी एक छात्र के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा, 'हम कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.' छात्र ने कहा था कि उसे भारत की यूपीआई प्रणाली पर गर्व है और पूछा था कि इसे दुनिया के साथ साझा करने की योजनाएं क्या हैं. सीतारमण ने कहा, 'हमारी कई देशों से बातचीत चल रही है. सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात रुपे को अपने देश में स्वीकार्य बनाने के लिए आगे आ चुके हैं.'

  • What this graphic tells us is the incredible mass basing of digital payments that UPI has done.

    I cannot think of any other innovation by any government, anywhere in the world, that has been so empowering at grassroots level and so democratic in nature. pic.twitter.com/dHaKVo02nf

    — Akhilesh Mishra (@amishra77) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Oct 12, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.