नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने दिखा दिया कि बॉस हो तो उनके जैसा. हाल ही में उन्होंने अपने एक कर्मचारी को 1500 करोड़ रुपये का एक घर गिफ्ट किया है. यह घर मुबंई में नेपियन सी रोड में 22 मंजिला इमारत है. इस प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन रखा गया है. सालों से रिलायंस से जुडे़ रहने वाले मनोज मोदी को Mukesh Ambani ने ये गिफ्ट दिया है. वह इनके (मुकेश अंबानी) बेदह खास, राइट हैंड माने जाते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...
मुकेश अंबानी और मनोज मोदी कॉलेज टाइमफ्रेंड
Manoj Modi मुकेश अंबानी के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह उनके राइट हैंड के रुप में जाने जाते हैं. वह न सिर्फ रिलांयस के कर्मचारी है बल्कि मुकेश अंबानी के दोस्त भी है वो भी कॉलेज के जमाने से. दोनों ने मुबंई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी से साथ में पढ़ाई की और केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. इसेक बाद अंबानी और मोदी दोनों ने रिलायंस में अपने करियर की शुरुआत भी लगभग साथ में ही की. Manoj Modi ने 1980 में रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया था और Mukesh Ambani ने 1981 में अपने पिता के कारोबार में अहम भूमिका निभाना शुरू किया था.
मनोज मोदी की रिलायंस के इन प्रोजेक्ट में अहम भूमिका
मुकेश अंबानी के राइटहैंड मनोज मोदी रिलायंस ग्रुप के पावरफुल लोगों में गिने जाते हैं. उन्होंने यह पॉजिशन ऐसे ही नहीं पाया है. कंपनी के कई बड़े- बड़े डील्स में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अप्रैल 2020 में फेसबुक और रिलायंस जियो की बिग डील करवाने में मनोज मोदी ने नेतृत्व किया था. जिसके बदौलत 43,000 करोड़ रुपये की डील पूरी हो सकी. इस डील ने रिलायंस को कर्जमुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा मनोज मोदी रिलायंस के दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स, पहला टेलीकॉम बिजनेस जियो और रिलायंस रिटेल में शामिल रहें.
तीन पीढ़ियों के साथ काम किया
MM के नाम से मशहूर मनोज मोदी ने रिलायंस की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व में शुरू की और मुकेश अंबानी और उनके बेटे- बेटियों के साथ काम कर रहे हैं. मनोज मोदी फिलहाल रिलायंस जियो और रिटेल के डायरेक्टर के पद पर हैं. ईशा- आकाश और अनंत अंबानी सभी मनोज मोदी की सलाह को मानते हैं. रिलायंस कंपनी में इतना महत्व रखते हुए भी कम ही लोग उनके बारे में जानते हैं क्योंकि वह लाइमलाइट से दूर रहते है. मनोज मोदी किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी मौजूद नहीं है.
पढ़ें : Akash Ambani : मुकेश अंबानी के बडे़ बेटे बिजनेस में नहीं कम, जानें एजुकेशन से लेकर नेटवर्थ तक