ETV Bharat / business

HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में निवेश को ₹100 से घटाकर ₹10 कर दिया - full form of SIP

दिवाली के पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन घर में सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसी को देखते हुए एचडीएफसी ने अपने गोल्ड और सिल्वर फंड में बदलाव किया है. पढ़ें पूरी खबर...(Unique Ways To Buy, Invest In Gold, festive season, buying gold jewellery, Gold Savings Schemes, gold schemes, Gold, Investment during Diwali, Diwali 2023, ETF Fund, Gold Fund, HDFC, Silver ETF)

Minimum investment in HDFC
HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड निवेश को घटाया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: धनतेरस पर होने वाली खरीदारी को देखते हुए एचडीएफसी ने अपने गोल्ड और सिल्वर फंड में बदलाव किया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपनी दो योजनाओं में बदलाव के लिए घोषणा की है. इसके तहत एचडीएफसी गोल्ड फंड और एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड के लिए न्यूनतम सदस्यता राशि में बदलाव की घोषणा की गई है.

Minimum investment in HDFC
HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड निवेश को घटाया

आज से आवेदन राशि में होंगे बदलाव
एचडीएफसी गोल्ड फंड और एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड के लिए लम्प सम औसिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 10 रुपये और उसके बाद किसी भी राशि में बदल दी गई है. इससे पहले निवेश के लिए मूल न्यूनतम आवेदन राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि थी. फंड हाउस ने नोटिस-कम-एडेंडम के जरिए निवेशकों को इस बात की जानकारी दी है. इसके लिए आवेदन राशि में बदलाव 9 नवंबर से प्रभावी होंगे.

Minimum investment in HDFC
HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड निवेश को घटाया

एसआईपी के लिए फ्रेकेंसी में बदलाव
दैनिक, साप्ताहिक और मासिक के तहत एसआईपी के लिए फ्रेकेंसी को अब 10 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में संशोधित किया गया है और किश्तों की न्यूनतम संख्या छह है. फंड हाउस ने निवेशकों को यह भी बताया कि तिमाही, छमाही और वार्षिक एसआईपी फ्रेकेंसी के तहत कोई बदलाव नहीं किया गया है. फंड हाउस ने यह भी कहा कि योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें, जैसा कि योजना के सूचना दस्तावेज (एसआईडी) / मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) में उल्लिखित हैं, अपरिवर्तित रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: धनतेरस पर होने वाली खरीदारी को देखते हुए एचडीएफसी ने अपने गोल्ड और सिल्वर फंड में बदलाव किया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपनी दो योजनाओं में बदलाव के लिए घोषणा की है. इसके तहत एचडीएफसी गोल्ड फंड और एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड के लिए न्यूनतम सदस्यता राशि में बदलाव की घोषणा की गई है.

Minimum investment in HDFC
HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड निवेश को घटाया

आज से आवेदन राशि में होंगे बदलाव
एचडीएफसी गोल्ड फंड और एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड के लिए लम्प सम औसिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 10 रुपये और उसके बाद किसी भी राशि में बदल दी गई है. इससे पहले निवेश के लिए मूल न्यूनतम आवेदन राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि थी. फंड हाउस ने नोटिस-कम-एडेंडम के जरिए निवेशकों को इस बात की जानकारी दी है. इसके लिए आवेदन राशि में बदलाव 9 नवंबर से प्रभावी होंगे.

Minimum investment in HDFC
HDFC ने गोल्ड फंड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड निवेश को घटाया

एसआईपी के लिए फ्रेकेंसी में बदलाव
दैनिक, साप्ताहिक और मासिक के तहत एसआईपी के लिए फ्रेकेंसी को अब 10 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में संशोधित किया गया है और किश्तों की न्यूनतम संख्या छह है. फंड हाउस ने निवेशकों को यह भी बताया कि तिमाही, छमाही और वार्षिक एसआईपी फ्रेकेंसी के तहत कोई बदलाव नहीं किया गया है. फंड हाउस ने यह भी कहा कि योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें, जैसा कि योजना के सूचना दस्तावेज (एसआईडी) / मुख्य सूचना ज्ञापन (केआईएम) में उल्लिखित हैं, अपरिवर्तित रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.