सैन फ्रांसिस्को : मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन से छंटनी की खबरें आ रही है. कथिततौर पर चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव (सीजेडआई) ने अपने 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. जुकरबर्ग अपनी पत्नी प्रिसिला चान (Mark Zuckerberg Wife Priscilla Chan) के साथ इस आर्गेनाइजेशन के प्रमुख हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, चान इनिशिएटिव ने इस हफ्ते लगभग 48 कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपीं. वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, नॉन-प्रोफिट आर्गेनाइजेशन के पास 2020 में 450 का वर्कफोर्स था. हालांकि वर्तमान स्टाफ की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं है. मेटा के मीडिया पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष कैंपबेल ब्राउन द्वारा सह-स्थापित एक गैर-लाभकारी न्यूज साइट 'द 74' की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित कर्मचारियों को विच्छेद पैकेज की पेशकश की गई है, जिसमें 16 हफ्ते का आधार वेतन, जारी हेल्थी इंश्योरेंस और 10,000 डॉलर का स्टाइपेंड शामिल है.
छंटनी से प्रभावित एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'आज की सीजेडआई छंटनी ब्लडी बाथ रहा. ऐसा लगता है कि CZI के अंत की शुरुआत हो गई है. प्रभावित लोगों को प्यार.' दरअसल इस छंटनी की चर्चाएं जून में ही शुरू हो गईं थी और कर्मचारियों ने 28 जून से छंटनी के बारे में अनुमान लगाया, तब संदेह था कि कटौती अगस्त में शुरू होगी.
मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी चान ने 2015 में Chan Zuckerberg Initiative (CZI) ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की. उस समय, कपल ने अपने फेसबुक शेयरों का 99 प्रतिशत हिस्सा कंपनी को देने का वादा किया था, जिसकी कीमत तब 45 बिलियन डॉलर थी. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि चैरिटेबल आर्गेनाइजेशन छंटनी क्यों कर रही है.
ये भी पढ़ें- |
(आईएएनएस)