नई दिल्ली : आपके पास 30 सितंबर से पहले कई ऐसे काम होंगे, जिन्हें निपटाने की जरूरत होगी. लेकिन उन्हीं कामों में से सबसे जरूरी काम एलआईसी स्कीम से जुड़ा हुआ है. भारतीय जीवन बीमा के एक पॉलिसी के जरिए आप खुद के लिए बेहतर जिंदगी चुन सकते हैं. इस योजना में केवल एक बार निवेश करना होगा और लाइफटाइम के लिए अपने जीवन को खुशहाली से भर सकते है.
एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी स्कीम, जिसके जरिए आप जीवनभर के फायदे के साथ-साथ बचत की प्लानिंग भी कर सकते है. एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए स्कीम लेकर आती है. इसमें से कई प्लान ऐसे होते है, जो लिमिटेड टाइम के लिए आते है. ऐसा ही एक स्कीम एलआईसी एक बार फिर लेकर आया है, जिसका लास्ट डेट 30 सितंबर है. इसके बाद योजना में नया निवेश नहीं किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Last date Of return Rs 2000: करीब आ रही डेडलाइन, जल्दी जमा करें 2 हजार के नोट, वरना गुलाबी नोट हो जाएंगे रद्दी |
यह एलआईसी का धन वृद्धि पॉलिसी स्कीम है, जिसमें एक बार ही निवेश करना है. इस प्लान में एक बार इन्वेस्ट करेंगे और जीवनभर का फायदा होगा. इसके साथ ही आप जब चाहे अपने इन्वेस्ट किए पैसे को निकाल भी सकते हैं. गौरतलब है कि 23 जून 2023 को एलआईसी ने इस स्कीम को शुरू किया था, लेकिन अब इसका आखिरी डेट आ चुका है. जो लोग बचत पॉलिसी की तलाश में है, वो जल्दी से इस स्कीम के लिए अप्लाई करें. इसके बारे में एलआईसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जानकारी भी साझा की है.