नई दिल्ली : शिक्षा मंच लीवरेज एडु ने अफ्रीकी देश नाइजीरिया में अपने परिचालन का विस्तार करते हुए वहां 8.4 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने शनिवार को G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘नाइजीरिया-भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था वार्ता’ के दौरान यह घोषणा की. इस दौरान लीवरेज एडु के संस्थापक और सीईओ अक्षय चतुर्वेदी ने नाइजीरिया सरकार के अधिकारियों और नाइजीरियाई उद्यमियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी नाइजीरियाई युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उत्साहित हैं.
लीवरेज एडु के बारे में
बता दें, लीवरेज एडु भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित एक ऐसा मार्केट प्लेस है, जो स्टुडेंट्स को हायर एजुकेशन और करियर काउंसलिंग में मदद करता है. ये छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने में मदद करता है. इस कंपनी का हेडक्वाटर नोएडा में है, वहीं, इसका ऑफिस दिल्ली, बेंगलुरु और मुबंई में है. साल 2017 में अक्षय चतुर्वेदी ने लीवरेज एडु की स्थापना की थी. और आज कंपनी की वैल्युएशन 150 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. बता दें, मार्च 2022 में इस एडटेक स्टार्टअप ने 22 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी.
जी20 बना जी21
दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. आज और कल होने वाला ये सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान के इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है. इसमें दुनिया के 29 देशों के कई बड़े-बड़े राजनेता शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में करीब 4100 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है. इस बार जी20 में अफ्रीकी युनियन एक स्थाई सदस्य के रुप में जुड़ गया और अब ये बन गया G21.