ETV Bharat / business

Budget 2023: सरकार की कमाई का जरिया क्या है, आइए आसान भाषा में इसका गणित समझें - वित्तीय घाटा क्या है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) पेश करेंगी. जिसमें सरकार एक वित्तीय वर्ष के लिए आय-व्यय का लेखा जोखा करती है. यानी सालभर में कहां किस तरह से कितना पैसा खर्च करना है, इसका खाका तैयार रहता है. लेकिन क्या आप जानते है कि सरकार की आय का स्रोत क्या है. अगर नहीं तो चलिए आज इस रिपोर्ट में आसान भाषा में इसे समझने की कोशिश करते है.

Budget 2023
बजट 2023
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:28 AM IST

नई दिल्ली : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि 2023 में वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी आ सकती है. ऐसे समय में इस बजट पर सबकी निगाहें है. देश के सभी लोगों को इस बजट का इंतजार है. चाहें वह एक आम आदमी हो, MSMEs का मालिक हो या फिर कोई बड़ा बिजनेसमैन ही क्यों न हो. लेकिन क्या आप जानते है कि सरकार की कमाई का जरिया क्या है. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको यही बताते हैं...

Rs 100 share of earning
इस चार्ट से समझें किस मद से कितना कमाती है सरकार. 100 रुपये की कमाई का हिस्सा (प्रतिशत में)

FY22 के बजट डाक्यूमेंट के आधार पर, भारत की 1 रुपये की कमाई का एक बड़ा हिस्सा मुख्य रूप से उधार और अन्य लाईब्लिटी से मिलता है. इसके बाद Goods and Service Tax (GST), कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) और इनकम टैक्स (Income Tax) से आता है. इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. जैसे देश की आय को 100 रुपया मान लें. अब इस ₹100 का सोर्स क्या है. यहां चार्ट मेंं कमाई के माध्यम से 100 रुपये का हिस्सा बताया गया है, जो कि प्रतिशत में है...

देखें
देखें

वित्तीय घाटा क्या है

सरकार की कुल आय और कुल व्यय के बीच के अंतर को वित्तीय घाटा (Fisical Daficit) कहते है. दूसरे शब्दों में कहे तो सरकार की कुल कमाई कितनी हुई और सरकार ने कुल कितना खर्च किया है, इसके बीच के अंतर को वित्तिय घाटा कहा जाता है. यह सरकार द्वारा आवश्यक कुल उधारी को दर्शाता है. सरकार के कुल कमाई (राजस्व) की गणना करते समय, उसमें उधारी शामिल नहीं किया जाता है. चालू वित्त वर्ष (FY23) के लिए सरकार का कुल बजट 3944157 करोड़ रुपए अनुमानित है. सरकार जरूरत के हिसाब से बजट आवंटित करेगी. अगर आवंटन राशि अनुमानित राशि से अधिक हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में सरकार कर्ज लेती है.

पढ़ें : Union Budget 2023 : जानें, राज्यों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है केंद्रीय बजट ?

पढ़ें : Budget 2023 Expectation : TaxPayer की बजट से उम्मीदें, जानें क्या है टैक्स स्लैब

नई दिल्ली : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि 2023 में वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी आ सकती है. ऐसे समय में इस बजट पर सबकी निगाहें है. देश के सभी लोगों को इस बजट का इंतजार है. चाहें वह एक आम आदमी हो, MSMEs का मालिक हो या फिर कोई बड़ा बिजनेसमैन ही क्यों न हो. लेकिन क्या आप जानते है कि सरकार की कमाई का जरिया क्या है. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको यही बताते हैं...

Rs 100 share of earning
इस चार्ट से समझें किस मद से कितना कमाती है सरकार. 100 रुपये की कमाई का हिस्सा (प्रतिशत में)

FY22 के बजट डाक्यूमेंट के आधार पर, भारत की 1 रुपये की कमाई का एक बड़ा हिस्सा मुख्य रूप से उधार और अन्य लाईब्लिटी से मिलता है. इसके बाद Goods and Service Tax (GST), कॉर्पोरेट टैक्स (Corporate Tax) और इनकम टैक्स (Income Tax) से आता है. इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. जैसे देश की आय को 100 रुपया मान लें. अब इस ₹100 का सोर्स क्या है. यहां चार्ट मेंं कमाई के माध्यम से 100 रुपये का हिस्सा बताया गया है, जो कि प्रतिशत में है...

देखें
देखें

वित्तीय घाटा क्या है

सरकार की कुल आय और कुल व्यय के बीच के अंतर को वित्तीय घाटा (Fisical Daficit) कहते है. दूसरे शब्दों में कहे तो सरकार की कुल कमाई कितनी हुई और सरकार ने कुल कितना खर्च किया है, इसके बीच के अंतर को वित्तिय घाटा कहा जाता है. यह सरकार द्वारा आवश्यक कुल उधारी को दर्शाता है. सरकार के कुल कमाई (राजस्व) की गणना करते समय, उसमें उधारी शामिल नहीं किया जाता है. चालू वित्त वर्ष (FY23) के लिए सरकार का कुल बजट 3944157 करोड़ रुपए अनुमानित है. सरकार जरूरत के हिसाब से बजट आवंटित करेगी. अगर आवंटन राशि अनुमानित राशि से अधिक हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में सरकार कर्ज लेती है.

पढ़ें : Union Budget 2023 : जानें, राज्यों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है केंद्रीय बजट ?

पढ़ें : Budget 2023 Expectation : TaxPayer की बजट से उम्मीदें, जानें क्या है टैक्स स्लैब

Last Updated : Feb 1, 2023, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.