नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन 2023 का महीना शुरू हो चुका है. बाजार में त्योहारों को लेकर तैयारी हो चुकी है. वहीं, लोगों की नजर शॉपिंग पर है तो दुकानदारों की नजर ग्राहकों पर है. बाजार से लेकर ऑनलाइन तक कई तरह के छूट दिए जा रहे है. खुदरा विक्रेता, ब्रांड, e-commerce, अपने ग्राहकों को Cashback Offer और भी कई तरह के छूट दे रहे हैं. इन ऑफर और प्रमोशन का एक ही लक्ष्य है ग्राहकों को अपना तरफ खींचना.
ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ मची हुई है. ताकि खरीदार ऑफर देखकर आकर्षित हो सके, लेकिन आपको इन ऑफर के जाल में फंसने से खुद को बचाना है. खरीदारी करते समय सावधानी रखें. अपने खरीदारी को एक बार खुद से जरूर देख लें.
वेबसाइटों की करें जांच- खरीदारी की होड़ में उतरने से पहले वेबसाइटों या एप्स पर मिल रहे ऑफर को अच्छे तरह से जान ले और समझ ले. उसके बाद ही खरीदें. बाजार में कई तरह के cashback offer उपलब्ध हैं. कुछ अत्यधिक छूट वाले समान केवल सीमित समय के लिए या स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध हो सकते हैं. इन ऑफर का फायदा उठाने के लिए टाइम पर एक्टिव रहे और उन एप पर अलर्ट लगा दें, जो शॉपिंग एप पर सूचनाएं सेट करने का सुझाव देते हैं. इसके साथ ही कार्ड और रिवॉर्ड पॉइंट की यूज करें.
कैशबैक डील और रिवॉर्ड पर रखे नजर- क्रेडिट कार्ड और रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करके त्योहार पर हो रहे सेल का लाभ उठाएं. बता दें कि फेस्टिव सीजन के दौरान अमेजन, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर चुनिंदा खरीदारी पर 10 फीसदी तक की छूट ले सकते है. वहीं, फ्लिपकार्ट भी कई तरह की छूट, कैशबैक डील और बाई नाऊ, पे, लेटर के ऑप्शन भी दे रहा है.
नो-कॉस्ट ईएमआई को जान ले पहले- No-cost EMI सुनने में काफी आकर्षक हो सकती है, लेकिन इस ऑप्शन को चुनने के पहले एक बार सोच जरुर लें. नो-कॉस्ट ईएमआई किसी को केवल चीज की कीमत का भुगतान करने की अनुमति देती है. ध्यान रखें कि कुछ में एक्स्ट्रा फीस भी शामिल रहते है,जैसे प्रोसेसिंग फीस. इस बात को ध्यान में रखे की No-cost EMI में ब्याज पूरी तरह से माफ नहीं किया जाता है, खासकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर. बैंक ब्याज लगाते हैं, लेकिन सेलर छूट की पेशकश कर सकता है. इसलिए बेहतर है कि ग्राहक ऑप्शन चुनने से पहले उसे नियमों और शर्तों की जांच करें.