नई दिल्ली: त्योहारी सीजन पर लोग कई तरह की चीजों को खरीदना पसंद करते हैं. किसी को गहने खरीदता है, तो कोई कार, तो किसी ने घर खरीदने का प्लान बनाया होगा. अगर आपने इस सीजन पर मोबाइल खरीदने का सोचा है तो उसका Insurance लेना ना भूलें. मोबाइल चोरी के अलावा उसके हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के खराब होने का खतरा बना रहता है जो किसी दुर्घटना, ड्रॉप, पानी में गिर जाना, स्क्रीन टूटना या अन्य कारणों से फोन खराब हो सकता है.
बहुत सारे लोग मोबाइल इंश्योरेंस नहीं लेते हैं जिनको बाद में अफसोस करना पड़ता है. अगर आप बाद में अफसोस से बचना चाहते हैं तो गैजेट्स Insurance जरूर करा लें. फोन चोरी होना अब सामान्य घटना बन चुकी है. इस वजह से भी डिवाइस का बीमा कराना और भी जरूरी हो गया है. महंगे स्मार्टफोन अक्सर चोरी के लिए टारगेट पर रहते है. पिछले कई सालों में Smartphone इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं. स्मार्टफोन अब हर किसी की जरूरत बन चुका है. फोन का इस्तेमाल हम लगभग हर क्षेत्र में कर रहे हैं.
जानें क्यों जरूरी है स्मार्टफोन का इंश्योरेंस
- अगर आपके फोन के अंदर पानी चला जाये और उस वजह से फोन खराब हो जाये तो आप Smartphone Insurance क्लेम कर सकते हैं.
- आपका फोन आग की चपेट में आकर खराब हुआ हो तो भी आप इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.
- घर में चोरी हुई हो और चोर आपका फोन भी चुरा ले गये हों तो भी आप इंश्योरेंस के लिए claim कर सकते हैं.
- यदि आप किसी अशांत क्षेत्र में दंगे में फंस गये और हिंसक भीड़ की वजह से आपका फोन टूट जाये तो भी आपको इंश्योरेंस का क्लेम मिलेगा.
- अगर आपके मोबाइल का स्क्रीन किसी वजह से क्रेक हो जाता तो आप Insurance अप्लाई कर सकते है.
- फोन खराब होना, टच ना काम करना, चार्जिंग पोर्ट की समस्या, ईयरफोन जैक खराब होना, इन समस्याओं के लिए भी इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है.
- आपके डिवाइस का इंटीरियर का एक्सटीरियर कंपोनेंट खराब होने पर भी आपको Insurance का फायदा मिलता है.
- किसी वजह से आपका फोन गाड़ी के नीचे आ कर टूट जाता है तो भी आपको इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा.
इन Insurance का फायदा उठाने के लिए आपको अलग-अलग कंपनी इंश्योरेंस प्रोवाइड कराती हैं. अपने जरुरत के हिसाब से आप इनका चयन कर सकते हैं.