पॉलिसी खरीदने से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल
● पॉलिसी का प्रीमियम कितना होगा ?
● प्रीमियम के हिसाब से आपका बजट फिट है या नहीं है ?
● बीमा कंपनी की वैधता है या नहीं, कंपनी इरडा (IRDAI) से प्रमाणित है या नहीं है ?
● पॉलिसी का टेन्योर (समयसीमा/अवधि) कितना है ?
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय ध्यान रखने वाली अन्य महत्वपूर्ण बातें-
किसी भी प्रकार की पॉलिसी खरीदते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1. पॉलिसी का बजट और आपके पॉकेट का हिसाब
2. अपने आने वाले बड़े खर्चों के नोट्स बनाएं
3. अपनी जरूरतों के नोट्स बनाएं
4. इरडा से प्रमाणित कंपनी से ही पॉलिसी खरीदें
5. नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें
6. पॉलिसी के टेन्योर पर भी ध्यान दें
7. लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का जरूर करें प्रयोग
पॉलिसी का बजट और आपकी पॉकेट का हिसाब
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आप अपने पॉकेट की बजट यानी कि आप कितनी राशि तक का प्रीमियम वहन कर सकते हैं, इसके बारें में नोट्स जरूर बनाएं. नोट्स पिछले 6 महीने के खर्चे और अगले एक साल में होने वाले खर्चे के आधार पर बनाएं और देखें कि आपको औसतन हर महीने कितने रूपये खर्च के लिए चाहिए होता है. अपने खर्चे वर्तमान महीने के आधार पर बनाने की कभी भी गलती न करें. क्योंकि हो सकता है, अभी आपके खर्चे कम हों, तो आप ज्यादा प्रीमियम भर सकते हैं, लेकिन आगे आने वाले समय में खर्चे बढ़ सकते हैं, इस तरीके से अच्छे से विचार विमर्श करके आप अपना बजट बनाएं.
अपने आने वाले बड़े खर्चों के नोट्स बनाएं -
जब भी आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ख़रीदें तो सबसे पहले अपने बड़े-बड़े खर्चों का भी अनुमान लगाएं. जैसे अगर आपके परिवार में किसी बीमारी का इतिहास है, और आपको भी उसका खतरा है, तो उसके ईलाज के लिए कितनी राशि की जरूरत होगी. बच्चों की पढ़ाई के लिए कितनी राशि चाहिए होगी. घर का खर्च कितने में चलेगा. अचानक से कोई बड़ा खर्चा आ गया, तो उससे निपटने के लिए भी कुछ रकम चाहिए होगी आदि. ऐसी छोटी-छोटी बातें लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय बहुत काम आती है. इसका अलावा आपको महंगाई दर भी ध्यान में रखनी होगी.
अपनी जरूरतों के नोट्स बनाएं -
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय आपको आने वाले समय में अपनी बड़ी जरूरतों के नोट्स भी बनाने चाहिए. जैसे घर लेना है, प्लॉट लेना है, प्लॉट पर मकान बनवाना है, गाड़ी लेनी है, विदेश घूमने जाना है और कोई बिज़नेस खोलना है. यह ऐसी कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरतें होती है, जिनके बारे में व्यक्ति सपना देखता है. इसलिए कहा गया है कि समय रहते निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. आप सही निवेश से हर सपने को हकीकत में बदल सकते हैं. कई बीमा योजनाएँ आपको निवेश करने का अवसर देती हैं, जिनकी मदद से आप इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
इरडा से प्रमाणित कंपनी से ही पॉलिसी खरीदें. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय सिर्फ ब्रांड का नाम न देंखें. किसी भी पॉलिसी को खरीदते समय आपको मुख्य रूप से निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
● बीमा कंपनी इरडा से प्रमाणित है या नहीं है?
● कंपनी के प्रोडक्ट इरडा से स्वीकृत हैं या नहीं हैं?
● कंपनी का क्लेम सेटल्मन्ट रेशियो अच्छा है या नहीं? यह आपको इस बात का अंदेशा दे देगा कि जरूरत पड़ने पर आपके नॉमिनी का क्लैम सेटल होने के क्या आसार होंगे.
● जो पॉलिसी आप लेने का विचार बना रहे हैं, क्या वह पॉलिसी आपके लिए बेहतर है, आपके खर्चों को पूरा करने में सक्षम है?
● आप देखें कि पॉलिसी आपको कितना रिटर्न देगी.
ऐसी ही छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर ही आप अपने लिए सही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. किसी के कहने पर आप कोई भी पॉलिसी बिना सोचे समझे न लें. अपने लिए सही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव करने के लिए किसी भरोसेमंद बीमा सलाहकार की भी मदद ले सकते हैं.
नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें - पॉलिसी खरीदते वक्त कभी भी कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. कई बार हम पॉलिसी के डॉक्यूमेंट पर बिना पढ़े ही हस्ताक्षर कर देते हैं. यहीं पर हम गलती कर देते हैं. कोई भी एजेंट हमें पॉलिसी की कमियां नहीं बताता. वह सिर्फ और सिर्फ उसके फायदे ही बताता है. इसलिए जब भी कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें, तो उसके बारें में ठीक से जानकारी प्राप्त करें. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट में दी गई नियम और शर्तों को भी ध्यान से पढे़ं.
राइडर्स जरूर करें शामिल - लाइफ इन्श्योरेन्स पॉलिसी से मिलने वाले लाभ कई बार काफी नहीं होते. आप यदि किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्थ हो जाएँ, या आपका एक्सीडेंट हो जाए, तो भी आपके परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ सकती है. ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए लाइफ इन्श्योरेन्स राइडर्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. ये राइडर्स भिन्न प्रकार के होते हैं, और आप एक मामूली शुल्क देकर इन्हें अपनी पॉलिसी में शामिल कर सकते हैं.
पॉलिसी के टेन्योर पर भी ध्यान दें - पॉलिसी खरीदते समय आप उसकी समय सीमा पर भी नजर डाले। यह आपके अनुमान के मुताबिक होनी चाहिए. जैसे आपको 10 साल बाद कुछ खास काम के लिए रुपयों की जरूरत होगी, तो आपके द्वारा ली जाने वाली पॉलिसी के आधार पर आपको कितने रुपए मिलेंगे. यदि आपको 15 साल बाद एक बड़ी राशि की जरूरत है, तो आपको कितने रुपए मिलेंगे. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इस बात का भी जरुर ध्यान रखें. याद रखें कि यह बात टर्म इन्श्योरेन्स पर लागू नहीं होती, क्योंकि उसमें केवल डेथ बेनेफिट का लाभ मिलता है, कोई अन्य वित्तीय लाभ नहीं मिलता.
लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का जरूर करें प्रयोग - लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर एक ऐसी सुविधा है, जिसका प्रयोग आपको किसी भी तरह की पॉलिसी खरीदते समय जरुर करना चाहिए. यह कैलकुलेटर घर बैठे ही आपके कई सवालों के जवाब दे देता है. जैसे आपकी उम्र के अनुसार प्रीमियम राशि, पॉलिसी समाप्त होने के बाद मिलने वाली राशि आदि बातों की जानकारी आप बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. लाइफ इंश्योरेंस कैलकुलेटर का प्रयोग करके आप अपने कवर को कम या ज्यादा करके आसानी से रिजल्ट भी देख सकते हैं.
(विज्ञापन)