ETV Bharat / business

Saving Account Benefit : क्यों सेविंग अकाउंट फायदेमंद है, जानें 6 कारण - Cashless Transaction In Saving Account

ब्याज कमाने के लिए सेविंग अकाउंट सबसे पुराना तरीका है. इसके साथ कई फायदे है जो आपको जानना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...(Benefits of savings account, Saving Account, digital banking benefits,Benefits of government schemes, Cashless Transaction)

Saving Account Benefit
सेविंग अकाउंट के फायदे है
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: सेविंग अकाउंट ब्याज कमाने का सबसे पुराना तरीका है. कुछ लोग इसे निवेश का सबसे भरोसेमंद और कम जोखिम वाला ऑप्शन मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बचत खाता धन को ट्रैक करने और लेनदेन करने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है. यदि आप बचत खाता खोलने की योजना बना रहे हैं तो इससे होने वाले फायदे को भी जान लें.

सेविंग अकाउंट के फायदे-

  1. डिजिटल बैंकिंग लाभ- डिजिटल पेंमेंट पर सरकार के अभियान के साथ, बचत खाते की मांग बजाार में बढ़ गई है. आप बचत खाते से इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई और अन्य डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. डिजिटल बैंकिंग के मदद से आप बैंक ब्रांच में जाए बिना अपना अकाउंट मैनेज कर सकते है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  2. सरकारी योजनाओं का लाभ- सरकारी पहलों का लाभ उठाने और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बचत खाता होना आवश्यक है. सरकार बिचौलियों को खत्म करने के लिए हर किसी का सेविंग अकाउंट खुलवाने पर जोर दे रही है. आप सरकरा के ओर से दिए जा रहे लाभ को बचत खाते के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही कई बैंक संतुलन बनाए रखने के लिए किसी भी आवश्यकता से मुक्त, शून्य बैलेंस बचत खाता की सुविधा देते है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  3. कर्ज से मुक्ति- बचत खाते आपको कर्ज से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सेविंग अकाउंट के मदद से आप आगे के भविष्य के लिए पैसे बचा सकते है. इसके साथ ही आपको किसी भी तरह के उधारी पर निर्भर होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  4. कैशलेस लेनदेन- सेविंग अकाउंट से भुगतान लेने या भुगतान करने के लिए आपको किसी के घर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं या अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको आसानी से और बिना किसी चिंता के भुगतान करने में मदद करता है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  5. ब्याज इनकम- आपके घर में पड़ा हुआ पैसा आपको कोई पैसा नहीं देगा. अगर आप इस पैसे को सेविंग अकाउंट में डालते हैं तो यह न सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि आपको ब्याज के रूप में भी पैसा मिलेगा. बचत खाते पर ब्याज दर बैंक के आधार पर मिलती है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  6. खर्चों का उचित रिकार्ड- यदि आपको नकदी का उपयोग करने की आदत है तो अपने लेनदेन पर नजर रखना लगभग असंभव है. वहीं, दूसरी तरफ, एक बचत खाता के माध्यम से आप अपने खर्चों का उचित रिकार्ड रख सकते है. इससे आप अपने पैसे को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और उनका हिसाब-किताब रख सकते हैं.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: सेविंग अकाउंट ब्याज कमाने का सबसे पुराना तरीका है. कुछ लोग इसे निवेश का सबसे भरोसेमंद और कम जोखिम वाला ऑप्शन मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बचत खाता धन को ट्रैक करने और लेनदेन करने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है. यदि आप बचत खाता खोलने की योजना बना रहे हैं तो इससे होने वाले फायदे को भी जान लें.

सेविंग अकाउंट के फायदे-

  1. डिजिटल बैंकिंग लाभ- डिजिटल पेंमेंट पर सरकार के अभियान के साथ, बचत खाते की मांग बजाार में बढ़ गई है. आप बचत खाते से इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई और अन्य डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. डिजिटल बैंकिंग के मदद से आप बैंक ब्रांच में जाए बिना अपना अकाउंट मैनेज कर सकते है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  2. सरकारी योजनाओं का लाभ- सरकारी पहलों का लाभ उठाने और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बचत खाता होना आवश्यक है. सरकार बिचौलियों को खत्म करने के लिए हर किसी का सेविंग अकाउंट खुलवाने पर जोर दे रही है. आप सरकरा के ओर से दिए जा रहे लाभ को बचत खाते के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही कई बैंक संतुलन बनाए रखने के लिए किसी भी आवश्यकता से मुक्त, शून्य बैलेंस बचत खाता की सुविधा देते है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  3. कर्ज से मुक्ति- बचत खाते आपको कर्ज से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सेविंग अकाउंट के मदद से आप आगे के भविष्य के लिए पैसे बचा सकते है. इसके साथ ही आपको किसी भी तरह के उधारी पर निर्भर होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  4. कैशलेस लेनदेन- सेविंग अकाउंट से भुगतान लेने या भुगतान करने के लिए आपको किसी के घर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं या अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको आसानी से और बिना किसी चिंता के भुगतान करने में मदद करता है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  5. ब्याज इनकम- आपके घर में पड़ा हुआ पैसा आपको कोई पैसा नहीं देगा. अगर आप इस पैसे को सेविंग अकाउंट में डालते हैं तो यह न सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि आपको ब्याज के रूप में भी पैसा मिलेगा. बचत खाते पर ब्याज दर बैंक के आधार पर मिलती है.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है
  6. खर्चों का उचित रिकार्ड- यदि आपको नकदी का उपयोग करने की आदत है तो अपने लेनदेन पर नजर रखना लगभग असंभव है. वहीं, दूसरी तरफ, एक बचत खाता के माध्यम से आप अपने खर्चों का उचित रिकार्ड रख सकते है. इससे आप अपने पैसे को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और उनका हिसाब-किताब रख सकते हैं.
    Saving Account Benefit
    सेविंग अकाउंट के फायदे है

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 28, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.