ETV Bharat / business

Akash Ambani : मुकेश अंबानी के बडे़ बेटे बिजनेस में नहीं कम, जानें एजुकेशन से लेकर नेटवर्थ तक - Akash Ambani wedding

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की विरासत को बनाए रखने की राह पर उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी हैं. आइए इस रिपोर्ट में उनकी एजुकेशन, शादी (Akash Ambani wedding) और नेटवर्थ (Akash Ambani net worth) के बारे में जानते हैं...

Mukesh Ambani's elder son Akash Ambani
मुकेश अंबानी के बडे़ बेटे आकाश अंबानी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:00 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिजनेस के टायकून तो हैं ही लेकिन उनके बेटे भी इस विरासत को बनाए रखने की राह पर है. आकाश अंबानी जो Mukesh Ambani के बड़े बेटे हैं, भारतीय कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं. आकाश एक डायनेमिक बिजनेस लीडर हैं, जो Reliance Industries के जियो प्लेटफॉर्म की बागडोर को बखूबी संभाल रहे हैं. हाल ही में जियो के वित्त वर्ष 2023 के Q4 का रिजल्ट आया. जिसमें कंपनी के राजस्व में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी का बेहतर प्रदर्शन आकाश के बिजनेस लीडरशीप, उनके स्कील और बिजनेस स्ट्रेटर्जी के कौशल को दिखाता है. आइए जानते हैं आकाश के एजुकेशन, बिजनेस जर्नी, कंपनी में उनके पॉजिशन और नेट वर्थ के बारे में....

आकाश अंबानी की एजुकेशन : आकाश अंबानी भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने रोड आइलैंड, यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

आकाश अंबानी की शादी : अकाश अंबानी की शादी मार्च 2019 में श्लोका मेहता से हुई. Shloka Mehta हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी है. आकाश और श्लोका की शादी ग्रैंड तरीके से हुई. जिसमें भारत और विदेशों के कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुए थे.

आकाश की कंपनी में पॉजिशन : आकाश अंबानी अपने प्रोफेशन लाइफ में पिता के व्यापारिक साम्राज्य की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़े हुए हैं. पिछले साल जून में आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो में चेयरमैन का पद संभाला था. अपनी वर्तमान स्थिति से पहले, उन्होंने Reliance Jio Infocomm Ltd में गैर-कार्यकारी निदेशक (non-executive director) का पद संभाला था.

आकाश अंबानी की नेट वर्थ : StarSunFolded के अनुसार आकाश अंबानी की कुल संपत्ति (Akash Ambani net worth) लगभग 40 बिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 40,000 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें भारत और दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक बनाता है. आकाश ने रिलायंस समूह से जुड़े कई अन्य कंपनियों में भी विभिन्न पदों पर काम किया है, जिसमें Jio Platforms और Reliance Retail शामिल हैं. आकाश के लीडरशिप में Jio Platforms भारत में अग्रणी डिजिटल सेवा प्रदाताओं में से एक बन गया है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी ने ई-कॉमर्स में भी विस्तार किया है और इस क्षेत्र में कई स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है.

पढ़ें : Reliance Q4 Results : रिलायंस मार्च तिमाही में हुआ मालामाल, कमाए रिकॉर्ड 19,299 करोड़ रुपये लाभ

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बिजनेस के टायकून तो हैं ही लेकिन उनके बेटे भी इस विरासत को बनाए रखने की राह पर है. आकाश अंबानी जो Mukesh Ambani के बड़े बेटे हैं, भारतीय कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं. आकाश एक डायनेमिक बिजनेस लीडर हैं, जो Reliance Industries के जियो प्लेटफॉर्म की बागडोर को बखूबी संभाल रहे हैं. हाल ही में जियो के वित्त वर्ष 2023 के Q4 का रिजल्ट आया. जिसमें कंपनी के राजस्व में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है. कंपनी का बेहतर प्रदर्शन आकाश के बिजनेस लीडरशीप, उनके स्कील और बिजनेस स्ट्रेटर्जी के कौशल को दिखाता है. आइए जानते हैं आकाश के एजुकेशन, बिजनेस जर्नी, कंपनी में उनके पॉजिशन और नेट वर्थ के बारे में....

आकाश अंबानी की एजुकेशन : आकाश अंबानी भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने रोड आइलैंड, यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

आकाश अंबानी की शादी : अकाश अंबानी की शादी मार्च 2019 में श्लोका मेहता से हुई. Shloka Mehta हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी है. आकाश और श्लोका की शादी ग्रैंड तरीके से हुई. जिसमें भारत और विदेशों के कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुए थे.

आकाश की कंपनी में पॉजिशन : आकाश अंबानी अपने प्रोफेशन लाइफ में पिता के व्यापारिक साम्राज्य की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़े हुए हैं. पिछले साल जून में आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो में चेयरमैन का पद संभाला था. अपनी वर्तमान स्थिति से पहले, उन्होंने Reliance Jio Infocomm Ltd में गैर-कार्यकारी निदेशक (non-executive director) का पद संभाला था.

आकाश अंबानी की नेट वर्थ : StarSunFolded के अनुसार आकाश अंबानी की कुल संपत्ति (Akash Ambani net worth) लगभग 40 बिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी अनुसार 40,000 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें भारत और दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक बनाता है. आकाश ने रिलायंस समूह से जुड़े कई अन्य कंपनियों में भी विभिन्न पदों पर काम किया है, जिसमें Jio Platforms और Reliance Retail शामिल हैं. आकाश के लीडरशिप में Jio Platforms भारत में अग्रणी डिजिटल सेवा प्रदाताओं में से एक बन गया है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कंपनी ने ई-कॉमर्स में भी विस्तार किया है और इस क्षेत्र में कई स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है.

पढ़ें : Reliance Q4 Results : रिलायंस मार्च तिमाही में हुआ मालामाल, कमाए रिकॉर्ड 19,299 करोड़ रुपये लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.