हैदराबाद : भारतीय शेयर बाजार में जिस तरह से उछल- पुथल मचा हैं. इससे अंबानी और अडाणी के नेथ वर्थ पर काफी असर पड़ रहा है. नेथ वर्थ के हिसाब से अडाणी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. नेथ वर्थ के आधार पर ही बिलेनियर लिस्ट बनती हैं. तो आइए जानते हैं कि बिलेनियर लिस्ट में टॉप पर कौन हैं और वह क्या करते हैं.
1. बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault & family)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. फोर्ब्स के अनुसार अर्नाल्ट और उनके परिवार की नेट वर्थ 2 फरवरी 2023 में 212.6 बिलियन डॉलर है. लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) दुनिया में लग्जरी उत्पादों के मामले में एक बड़ा नाम है. यह ब्रांड एलवीएमएस के नाम से मशहूर है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट 1989 से इस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं. वह कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं. उनकी कंपनी वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन व लेदर गुड्स, घड़ियों, ज्वेलरी, होटल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स के कारोबार से जुड़ी है. दुनिया भर में उनके 5500 स्टोर्स हैं.
2. एलन मस्क (Elon Musk)
स्पेस एक्स के संस्थापक और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी नेथ वर्थ 2 फरवरी 2023 में 183.5 बिलियन डॉलर है. उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. मस्क को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था. मस्क की कई सारी कंपनियां है जैसे इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla), स्पेस एक्स (Space-X), न्यूरोलिंक (Neuralink), द बोरिंग कंपनी (The Boring Company), एक्स कॉम(X.Com) और हाल ही में खरीदी हुई कंपनी ट्विटर (Twitter) है.
3. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
जेफ बेजोस के नाम से मशहूर जेफरी प्रेस्टन बेजोस ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वह एक उद्यमी, निवेशक और मीडिया मालिक हैं. उनके आकर्षक उद्यमों ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बना दिया है. वह फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उनकी नेथ वर्थ फरवरी 2023 में 128.3 बिलियन डॉलर है.
4. लैरी एलिसन (larry ellison)
लैरी एलीसन का पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलिसन है. वह एक अमेरिकी व्यापारी उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति है, जो 1977-2014 के ओरेकल कॉर्पोरेशन (Oracle Corporation) के सह-संस्थापक कार्यकारी और चीफ टेक्नोलॉजी अफसर रहें. 2 फरवरी 2023 को उनकी नेट वर्थ 114.0 बिलियन डॉलर है. इसी के साथ वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति हैं. एलिसन हवाई द्वीपसमूह के छठे सबसे बड़े द्वीप लानई में अपनी 98% स्वामित्व हिस्सेदारी के लिए भी जाने जाते हैं.
5. वॉरेन बफेट (Warren Buffett)
वॉरेन बफेट दुनिया के दिग्गज निवेशक के रुप में जाने जाते हैं. उन्हें शेयर मार्केट का बिग बुल भी कहा जाता है. उन्होंने शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अरबों की दौलत बनाई है. वह मशहूर बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सबसे बड़े शेयर धारक हैं. 2 फरवरी 2023 को उनकी नेट वर्थ 108.0 बिलियन डॉलर है और इसी के साथ वह दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
6. बिल गेट्स (Bill Gates)
बिल गेट्स दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष हैं. उनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका के सिएटल में हुआ है. विलियम 'बिल' हेनरी गेट्स एक प्रसिद्ध अमेरिकी मैग्नेट हैं. 2 फरवरी 2023 को उनकी नेट वर्थ 105.1 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हैं.
7. कार्लस स्लिम हेलु & फैमिली (Carlos slim helu & family)
कार्लस स्लिम हेलु का जन्म 28 जनवरी 1940 को मैक्सिको सिटी में हुआ था. उन्होंने एक छोटी उम्र में फैसला किया कि वह एक बिजनेस बनना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने अपने पिता से बिजनेस की बारिकियां सीखीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टॉक ट्रेडर के रुप में की. वर्तमान में 2 फरवरी 2023 को उनकी नेट वर्थ 92.2 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के सातवें सबसे आदमी हैं.
8. लैरी पेज (Larry Page)
लॉरेंस "लैरी" पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को अमेरिका में हुआ है. वह एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्योगपति हैं, जिन्होंने सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर गूगल. इंक (Google. Inc) की सह-स्थापना की. वे दोनों अक्सर ही "Google Guys" के नाम से जाने जाते हैं. महज 6 साल की उम्र से ही पेज ने कंप्यूटर में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था. वे अपने प्राइमरी स्कूल के पहले ऐसे बच्चे थे, जिसने वर्ड प्रोसेसर से एक कार्य को पूरा किया था. 2 फरवरी 2023 को उनकी नेट वर्थ 87.0 बिलियन डॉलर है.
9. सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)
सर्गेई ब्रिन एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्यमी हैं. वे Google. Inc के सह-संस्थापक हैं. उनके महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में सेल्फ ड्राइविंग कार, स्मार्ट कॉन्टेक्ट लेंस और गूगल ग्लास शुमार हैं. वर्तमान में फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनियर लिस्ट के अनुसार वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं. वह नौवें पायदान पर हैं. उनकी नेट वर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है.
10. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
मुकेश धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 87.56 % है. उनकी संपत्ति का मूल्य (फोर्ब्स के अनुसार) 82.7 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिससे वे भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के गौतम अडाणी को शेयरों लें लगातार गिरावट आ रही है. जिसका फायदा मुकेश अंबानी को हो रहा हैं. गौतम अडाणी फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं वहीं अंबानी दसवें पायदान पर है. अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है.
पढ़ें : List of World's Richest People: दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में अंबानी ने अडाणी को पछाड़ा