ETV Bharat / business

Jupiter Lifeline Hospitals IPO: जुपिटर लाइफलाइन का शेयर 34 फीसदी उछाल के साथ लिस्टेड - Jupiter Lifeline Hospitals

Jupiter Lifeline Hospitals के IPO शेयर मार्केट पर इश्यू प्राइस से 32 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्टेड हुए है. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Jupiter Lifeline Hospitals IPO
जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड
author img

By PTI

Published : Sep 18, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली : जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्टेड हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गए.

कंपनी की शानदार लिस्टिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,714.62 करोड़ रुपये रहा. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 63.72 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. बता दें, IPO लिस्टेड होने से पहले ग्रे मार्केट पर भी कमाल कर रहा था. इसकी जबरदस्त डिमांड थी.

  • Congratulations Jupiter Life Line Hospitals Limited on getting listed on NSE today. The company is engaged in multiple medical disciplines and offering tertiary and quaternary healthcare services across the Mumbai Metropolitan Area (MMR) and the western region of India. The… pic.twitter.com/nnv9ARl5Qq

    — NSE India (@NSEIndia) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जुपिटर लाइफलाइन कंपनी के बारे में
जुपिटर लाइफ ने शून्य से शुरुआत की और आज देश में हेल्थकेयर के लीडिंग प्रोवाइडर में से एक है. कंपनी के पास मार्च 2023 तक तीन हॉस्पिटलों में 1194 बेड की क्षमता थी लेकिन आज हेल्थकेयर सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है. इनकी टीम में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और सर्जन समेत कुल 1246 हाई स्किल्ड डॉक्टर्स शामिल है. इसके हॉस्पिटल इंदौर, पुणे और ठाणे में स्थित है.

ये भी पढे़ं-

(एकस्ट्रा इनपुट एजेंसी)

नई दिल्ली : जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्टेड हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपये पर पहुंच गए.

कंपनी की शानदार लिस्टिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,714.62 करोड़ रुपये रहा. जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 63.72 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 695-735 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. बता दें, IPO लिस्टेड होने से पहले ग्रे मार्केट पर भी कमाल कर रहा था. इसकी जबरदस्त डिमांड थी.

  • Congratulations Jupiter Life Line Hospitals Limited on getting listed on NSE today. The company is engaged in multiple medical disciplines and offering tertiary and quaternary healthcare services across the Mumbai Metropolitan Area (MMR) and the western region of India. The… pic.twitter.com/nnv9ARl5Qq

    — NSE India (@NSEIndia) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जुपिटर लाइफलाइन कंपनी के बारे में
जुपिटर लाइफ ने शून्य से शुरुआत की और आज देश में हेल्थकेयर के लीडिंग प्रोवाइडर में से एक है. कंपनी के पास मार्च 2023 तक तीन हॉस्पिटलों में 1194 बेड की क्षमता थी लेकिन आज हेल्थकेयर सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है. इनकी टीम में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और सर्जन समेत कुल 1246 हाई स्किल्ड डॉक्टर्स शामिल है. इसके हॉस्पिटल इंदौर, पुणे और ठाणे में स्थित है.

ये भी पढे़ं-

(एकस्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.