ETV Bharat / business

IRCTC News : आईआरसीटीसी ने सुलझाई समस्या, फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा हुई बहाल - IRCTC Technical Fault

आईआरसीटीसी ने अपनी तकनीकी खामी सुलझा ली है. जिसके बाद एक बार फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा बहाल हो गई है. IRCTC ने ट्विट कर यह जानकारी दी है.

IRCTC News
आईआरसीटीसी
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी पर तकनीकी खामी के चलते टिकट बुकिंग नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब रेलवे ने इस समस्या को सुलझाया लिया है. जिसके बाद एक बार फिर IRCTC (Indian railway catering And Tourism Corporation) की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी खुद IRCTC ने ट्विट कर दी है.

आईआरसीटीसी पर टिकट बुकिंग शुरू
आईआरसीटीसी ने ट्विट कर बताया है कि 'टिकट बुकिंग की समस्या हल हो गई है. आईआरसीटीसी वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search और रेल कनेक्‍ट ऐप अभी काम कर रहा है. ऐसे में जिन यात्रियों को सफर के लिए टिकट की बुकिंग करनी है, वे अब ऐप और वेबसाइट का उपयोग करके फिर से बुकिंग कर सकते हैं. यात्रियों की हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है.'

  • Booking issue has been resolved now. https://t.co/Mqkzxbqm1N and Rail connect app is working now. Inconvenience caused is deeply regretted.

    — IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों टिकट बुकिंग में हो रही थी समस्या
दरअसल आज यानी मंगलवार की सुबह से ही आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग सेवा ठप पड़ गई थी. तकनीकी दिक्कतों के चलते पेमेंट नहीं हो पा रहा था, जिस कारण यात्री टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे. हालांकि इस समस्या की जानकारी मिलते ही आईआरसीटीसी की टेक्निकल टीम (CRIS) इसके समाधान में जुट गई थी. और लगभग 2:15 बजे इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया गया. आईआरसीटीसी ने ट्विट के माध्यम से यह जानकारी मिलती है.

  • Due to technical reasons the ticketing service is not available. Our technical team is resolving the issue. We will notify as soon as the technical issue is fixed.

    — IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली: आईआरसीटीसी पर तकनीकी खामी के चलते टिकट बुकिंग नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब रेलवे ने इस समस्या को सुलझाया लिया है. जिसके बाद एक बार फिर IRCTC (Indian railway catering And Tourism Corporation) की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी खुद IRCTC ने ट्विट कर दी है.

आईआरसीटीसी पर टिकट बुकिंग शुरू
आईआरसीटीसी ने ट्विट कर बताया है कि 'टिकट बुकिंग की समस्या हल हो गई है. आईआरसीटीसी वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search और रेल कनेक्‍ट ऐप अभी काम कर रहा है. ऐसे में जिन यात्रियों को सफर के लिए टिकट की बुकिंग करनी है, वे अब ऐप और वेबसाइट का उपयोग करके फिर से बुकिंग कर सकते हैं. यात्रियों की हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है.'

  • Booking issue has been resolved now. https://t.co/Mqkzxbqm1N and Rail connect app is working now. Inconvenience caused is deeply regretted.

    — IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों टिकट बुकिंग में हो रही थी समस्या
दरअसल आज यानी मंगलवार की सुबह से ही आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग सेवा ठप पड़ गई थी. तकनीकी दिक्कतों के चलते पेमेंट नहीं हो पा रहा था, जिस कारण यात्री टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे. हालांकि इस समस्या की जानकारी मिलते ही आईआरसीटीसी की टेक्निकल टीम (CRIS) इसके समाधान में जुट गई थी. और लगभग 2:15 बजे इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर लिया गया. आईआरसीटीसी ने ट्विट के माध्यम से यह जानकारी मिलती है.

  • Due to technical reasons the ticketing service is not available. Our technical team is resolving the issue. We will notify as soon as the technical issue is fixed.

    — IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Jul 25, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.