ETV Bharat / business

Investment in Bonds: बॉन्ड मंथली इनकम बनाने का बेहतर तरीका, जानें FD से कैसे है अच्छा

हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इनकम करना चाहते हैं. तो बॉन्ड में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बशर्ते आपको ये समझना होगा कि इससे रिटर्न कैसे मिलता है, अगर आप ये समझ जाते हैं, तो इसमें निवेश करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं, आइए जानें कैसे...

Investment in Bonds
बॉन्ड में निवेश का फायदा
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 1:34 PM IST

हैदराबाद: भारत में निवेश करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें से एक है बॉन्ड. सरकार और कॉरपोरेट कंपनियां अपनी नकदी जरूरतों के लिए पैसे उधार लेने के लिए बॉन्ड जारी करती है. Bonds में निवेश करने का मतलब है जारीकर्ता को एक निश्चित अवधि के लिए कर्ज देना. इसके बदले में बॉन्ड जारीकर्ता मूल राशि पर ब्याज का भुगतान करता है. इस तरह Bonds में निवेश करने वालों को एक निश्चित राशि प्राप्त होने का साधन मिल जाता है. कुछ बॉन्ड मंथली इंटरेस्ट देते हैं, जबकि कुछ हर तीन से छह महीने या सालाना ब्याज देते हैं.

इसे उदाहरण से समझें- मान लीजिए कि आप 12 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर 10 साल के लिए 1,00,000 रुपये के बॉन्ड में निवेश करते हैं. तो आप 1000 रुपये प्रति माह की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. बॉन्ड उन लोगों के लिए निवेश का एक बेहतर आप्शन है, जिन्हें स्थिर नकदी प्रवाह या दीर्घकालिक ब्याज जमा की आवश्यकता होती है.

बॉन्ड की खासियत

  1. बॉन्ड में इंटरेस्ट रेट मिलने की गारंटी होती है.
  2. निवेशक अन्य निवेशों की तुलना में अपने रिटर्न का सटीक अनुमान लगा सकते हैं.
  3. शेयरों की तुलना में बॉन्ड में अनिश्चितता कम होती है.
  4. जब बाजार गिर रहा हो तो पूंजी को ज्यादा नुकसान नहीं होता है.
  5. बॉन्ड का एक फिक्सड टैन्योर पीरियड होता है. इसलिए निवेशक अपनी पसंद की अवधि वाला बॉन्ड चुन सकते हैं.
  6. वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपको कितने समय के लिए बॉन्ड में निवेश करना है.

बॉन्ड FD से बेहतर कैसे?

  • ज्यादातर लोगों का मानना है कि फिक्सड डिपॉजिट में रिटर्न की गारंटी होती है. इसलिए इसकी जगह किसी दूसरे निवेश आप्शन के बारे में नहीं सोचते, लेकिन आप बॉन्ड को इसके ऑल्टरनेट के रुप में देख सकते हैं.
  • बॉन्ड FD की तुलना में बेहतर रिटर्न देता है. आप अपने इंवेस्टमेंट प्लान के अनुसार इसकी मैच्योरिटी पीरियड चुन सकते हैं. साथ ही बॉन्ड मंथली इनकम बनाने का भी मौका देता है.
  • निवेशकों को जब नकदी की जरुरत होती है, तो वह बॉन्ड के जरिए आसानी से अपने पोर्टफोलियो को समायोजित कर सकते हैं. साथ ही बॉन्ड का एक्सचेंजों पर आसानी से कारोबार किया जा सकता है.
  • बांड की कोई निश्चित लॉक-इन अवधि नहीं होती है. बाजार की स्थितियों के आधार पर निवेशक इन्हें बेच सकते हैं. निकासी के लिए कोई बकाया शुल्क नहीं देना पड़ता है. वहीं, फिक्सड डिपॉजिट से पैसे जल्दी निकालने पर जुर्माना भरना पड़ता है.
    Investment in Bonds
    बॉन्ड में निवेश (कॉन्सेप्ट इमेज)

बॉन्ड की लिमिट्स है और उसके नुकसान

इंटरेस्ट रेट: बान्ड और इंटरेस्ट रेट का गहरा रिश्ता है. अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ता है तो बॉन्ड की वैल्यू घटती है. इसका सीधा असर निवेशक के कैपिटल पर नाकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

घाटा होने का रिस्क: बांड जारी करने वाले के दिवालिया होने का कोई जोखिम नहीं है. यह स्थिति आमतौर पर कम रेटिंग वाले बॉन्ड में होती है.

मुद्रास्फीति: महंगाई के साथ भी Bond का इंटरेस्ट रेट वाला हाल है. अगर महंगाई बढ़ती है तो बॉन्ड की कीमत घटती है. ऐसा भी हो सकता है कि आपने मंथली इनकम के बारे में सोचा हो, वो भी न मिलें.

कैशिंग इन: कुछ बॉन्ड एक्सचेंजों पर जल्दी से बेचे नहीं जा सकते. फिर कैश में बदलने में दिक्कत हो सकती है. वहीं, FD पर न्यूनतम विलंब शुल्क लागू है. उसमें वह फ्लेक्सबिलिटी नहीं है.

बॉन्ड में निवेश करना है आसान: बॉन्ड में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. बांड में निवेश करने से पहले हमें सभी विवरणों को जान लेना चाहिए. IndiaBonds.com के सह-संस्थापक विशाल गोयनका के अनुसार, अगर आवश्यक हो तो वित्तीय विशेषज्ञों की सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: भारत में निवेश करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें से एक है बॉन्ड. सरकार और कॉरपोरेट कंपनियां अपनी नकदी जरूरतों के लिए पैसे उधार लेने के लिए बॉन्ड जारी करती है. Bonds में निवेश करने का मतलब है जारीकर्ता को एक निश्चित अवधि के लिए कर्ज देना. इसके बदले में बॉन्ड जारीकर्ता मूल राशि पर ब्याज का भुगतान करता है. इस तरह Bonds में निवेश करने वालों को एक निश्चित राशि प्राप्त होने का साधन मिल जाता है. कुछ बॉन्ड मंथली इंटरेस्ट देते हैं, जबकि कुछ हर तीन से छह महीने या सालाना ब्याज देते हैं.

इसे उदाहरण से समझें- मान लीजिए कि आप 12 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर 10 साल के लिए 1,00,000 रुपये के बॉन्ड में निवेश करते हैं. तो आप 1000 रुपये प्रति माह की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. बॉन्ड उन लोगों के लिए निवेश का एक बेहतर आप्शन है, जिन्हें स्थिर नकदी प्रवाह या दीर्घकालिक ब्याज जमा की आवश्यकता होती है.

बॉन्ड की खासियत

  1. बॉन्ड में इंटरेस्ट रेट मिलने की गारंटी होती है.
  2. निवेशक अन्य निवेशों की तुलना में अपने रिटर्न का सटीक अनुमान लगा सकते हैं.
  3. शेयरों की तुलना में बॉन्ड में अनिश्चितता कम होती है.
  4. जब बाजार गिर रहा हो तो पूंजी को ज्यादा नुकसान नहीं होता है.
  5. बॉन्ड का एक फिक्सड टैन्योर पीरियड होता है. इसलिए निवेशक अपनी पसंद की अवधि वाला बॉन्ड चुन सकते हैं.
  6. वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपको कितने समय के लिए बॉन्ड में निवेश करना है.

बॉन्ड FD से बेहतर कैसे?

  • ज्यादातर लोगों का मानना है कि फिक्सड डिपॉजिट में रिटर्न की गारंटी होती है. इसलिए इसकी जगह किसी दूसरे निवेश आप्शन के बारे में नहीं सोचते, लेकिन आप बॉन्ड को इसके ऑल्टरनेट के रुप में देख सकते हैं.
  • बॉन्ड FD की तुलना में बेहतर रिटर्न देता है. आप अपने इंवेस्टमेंट प्लान के अनुसार इसकी मैच्योरिटी पीरियड चुन सकते हैं. साथ ही बॉन्ड मंथली इनकम बनाने का भी मौका देता है.
  • निवेशकों को जब नकदी की जरुरत होती है, तो वह बॉन्ड के जरिए आसानी से अपने पोर्टफोलियो को समायोजित कर सकते हैं. साथ ही बॉन्ड का एक्सचेंजों पर आसानी से कारोबार किया जा सकता है.
  • बांड की कोई निश्चित लॉक-इन अवधि नहीं होती है. बाजार की स्थितियों के आधार पर निवेशक इन्हें बेच सकते हैं. निकासी के लिए कोई बकाया शुल्क नहीं देना पड़ता है. वहीं, फिक्सड डिपॉजिट से पैसे जल्दी निकालने पर जुर्माना भरना पड़ता है.
    Investment in Bonds
    बॉन्ड में निवेश (कॉन्सेप्ट इमेज)

बॉन्ड की लिमिट्स है और उसके नुकसान

इंटरेस्ट रेट: बान्ड और इंटरेस्ट रेट का गहरा रिश्ता है. अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ता है तो बॉन्ड की वैल्यू घटती है. इसका सीधा असर निवेशक के कैपिटल पर नाकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

घाटा होने का रिस्क: बांड जारी करने वाले के दिवालिया होने का कोई जोखिम नहीं है. यह स्थिति आमतौर पर कम रेटिंग वाले बॉन्ड में होती है.

मुद्रास्फीति: महंगाई के साथ भी Bond का इंटरेस्ट रेट वाला हाल है. अगर महंगाई बढ़ती है तो बॉन्ड की कीमत घटती है. ऐसा भी हो सकता है कि आपने मंथली इनकम के बारे में सोचा हो, वो भी न मिलें.

कैशिंग इन: कुछ बॉन्ड एक्सचेंजों पर जल्दी से बेचे नहीं जा सकते. फिर कैश में बदलने में दिक्कत हो सकती है. वहीं, FD पर न्यूनतम विलंब शुल्क लागू है. उसमें वह फ्लेक्सबिलिटी नहीं है.

बॉन्ड में निवेश करना है आसान: बॉन्ड में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. बांड में निवेश करने से पहले हमें सभी विवरणों को जान लेना चाहिए. IndiaBonds.com के सह-संस्थापक विशाल गोयनका के अनुसार, अगर आवश्यक हो तो वित्तीय विशेषज्ञों की सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.