मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारों (Global Stock Exchanges) में कमजोर रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) में गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की शुरुआत कमजोर रही और 30 शेयरों पर आधारित यह सूचकांक शुरुआती कारोबार में 474.1 अंक गिरकर 58,722.89 पर आ गया. वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 171.3 अंक गिरकर 17,484.30 पर आ गया.
इस दौरान इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिली. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.
पढ़ें: आईटी, बैंक शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 49 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 48.99 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 17,655.60 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.28 फीसदी कम होकर 91.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,144.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
(पीटीआई-भाषा)