मुंबई: शेयर बाजार सोमवार को दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद मजबूती के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 98.89 अंक की बढ़त के साथ 59,429.79 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.35 अंक के लाभ के साथ 17,650.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में थे.
वहीं पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे टूटकर 81.69 प्रति डॉलर पर: विदेशी कोषों की निकासी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर 81.69 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.69 प्रति डॉल पर कमजोर खुला. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.92 पर आ गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 86.51 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
(पीटीआई-भाषा)