ETV Bharat / business

Festive Season Drives Economy Up : घरेलू मांग और मुद्रास्फीति में नरमी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था हो रही मजबूत - आईएमएफ

भारतीय अर्थव्यवस्था एशिया ही नहीं पूरे विश्व में अपने समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके पीछे घरेलू मांग की ताकत और मुद्रास्फीति में नरमी दो प्रमुख वजहें हैं. पढ़ें पूरी खबर...(festive demands push up Indian economy, domestic demand and Indian economy)

India Economy
भारतीय अर्थव्यवस्था
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 5:09 PM IST

मुंबई: भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था एशिया ही नहीं पूरे विश्व में अपने समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके पीछे घरेलू मांग की ताकत है. पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया या निवेश-संचालित चीन की एक्सपोर्ट ओरिएंटेड अर्थव्यवस्थाओं के विपरीत, यह घरेलू खपत है जिसने भारत के विकास को गति दी है. मौजूदा त्योहारी सीजन एक बार फिर भारतीय उपभोक्ता की ताकत साबित हो रहा है. त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ता के खर्च में बढ़ोतरी की ओर इशारा किया गया है.

India Economy
भारतीय अर्थव्यवस्था

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल पूरे त्योहार की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन के पहले ही चरण में कारों, टीवी, मोबाइल फोन, आभूषण, ब्यूटी प्रोडक्ट, चॉकलेट, शराब आदि की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन का दूसरा भाग अभी शुरू होना बाकी है. कई सालों बाद बाजार में इस तरह की रौनक देखने को मिल रही है. बाजार के मजबूत होने के पीछे भारतीय उपभोक्ता हैं, जिन्होंने घरेलू मांग की ताकत को हर साल की तुलना में इस साल और बढ़ा दिया है.

India Economy
भारतीय अर्थव्यवस्था

पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ी मांग - ई-कॉमर्स फर्मों, जिन्होंने अपनी बिक्री प्रमोशन पहले ही शुरू कर दी थी. पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन के दौरान ऑर्डर वॉल्यूम में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद जताई जा रही है. ब्लॉकबस्टर फेस्टिव सीजन का अंदाजा पिछले महीने आरबीआई कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में देखने को मिला था, जिसमें मौजूदा स्थिति सूचकांक (सीएसआई) चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इसके पीछे उपभोक्ता की बढ़ती आय और भविष्य में बढ़ता आत्मविश्वास है.

Festive Season Drives Economy Up
भारतीय अर्थव्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी - घरेलू मांग बढ़ने के कारण लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होते दिख रहा है. हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2030 तक भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. 2030 तक 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है.

इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने मंथली इकोनॉमी रिव्यू में कहा गया है कि नरम इन्फ्लेशन के दम पर भारत वित्त वर्ष 2023-24 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं, आईएमएफ ने भी अनुमान लगाया है कि भारत वित्त वर्ष 2024 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. आईएमएफ ने अक्टूबर में भारत के लिए अपने विकास अनुमान को 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था एशिया ही नहीं पूरे विश्व में अपने समकक्षों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके पीछे घरेलू मांग की ताकत है. पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया या निवेश-संचालित चीन की एक्सपोर्ट ओरिएंटेड अर्थव्यवस्थाओं के विपरीत, यह घरेलू खपत है जिसने भारत के विकास को गति दी है. मौजूदा त्योहारी सीजन एक बार फिर भारतीय उपभोक्ता की ताकत साबित हो रहा है. त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ता के खर्च में बढ़ोतरी की ओर इशारा किया गया है.

India Economy
भारतीय अर्थव्यवस्था

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल पूरे त्योहार की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन के पहले ही चरण में कारों, टीवी, मोबाइल फोन, आभूषण, ब्यूटी प्रोडक्ट, चॉकलेट, शराब आदि की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन का दूसरा भाग अभी शुरू होना बाकी है. कई सालों बाद बाजार में इस तरह की रौनक देखने को मिल रही है. बाजार के मजबूत होने के पीछे भारतीय उपभोक्ता हैं, जिन्होंने घरेलू मांग की ताकत को हर साल की तुलना में इस साल और बढ़ा दिया है.

India Economy
भारतीय अर्थव्यवस्था

पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ी मांग - ई-कॉमर्स फर्मों, जिन्होंने अपनी बिक्री प्रमोशन पहले ही शुरू कर दी थी. पिछले साल की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन के दौरान ऑर्डर वॉल्यूम में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद जताई जा रही है. ब्लॉकबस्टर फेस्टिव सीजन का अंदाजा पिछले महीने आरबीआई कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में देखने को मिला था, जिसमें मौजूदा स्थिति सूचकांक (सीएसआई) चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इसके पीछे उपभोक्ता की बढ़ती आय और भविष्य में बढ़ता आत्मविश्वास है.

Festive Season Drives Economy Up
भारतीय अर्थव्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी - घरेलू मांग बढ़ने के कारण लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होते दिख रहा है. हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2030 तक भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. 2030 तक 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है.

इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने मंथली इकोनॉमी रिव्यू में कहा गया है कि नरम इन्फ्लेशन के दम पर भारत वित्त वर्ष 2023-24 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं, आईएमएफ ने भी अनुमान लगाया है कि भारत वित्त वर्ष 2024 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. आईएमएफ ने अक्टूबर में भारत के लिए अपने विकास अनुमान को 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 26, 2023, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.