नयी दिल्ली: कोयला, उर्वरक, सीमेंट और बिजली क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से सितंबर में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन (production of basic industries increased) 7.9 प्रतिशत बढ़ा. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एक साल पहले समान महीने में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही थी. वहीं अगस्त, 2022 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 4.1 प्रतिशत बढ़ा था.
पढ़ें: यूरोप के 19 देशों में मुद्रास्फीति 10.7 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.6 प्रतिशत बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 16.9 प्रतिशत बढ़ा था. आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली आते हैं.
(पीटीआई-भाषा)