ETV Bharat / business

Trade Data August 2023 : अगस्त माह में आयात- निर्यात घटा, ट्रेड डेफिसिट में भी आई कमी

भारत का आयात इस साल अगस्त में घटा है. जिसके चलते व्यापार घाटा (Trade Deficit) में गिरावट आई है. यह सालाना आधार पर 24.86 अरब डॉलर से घटकर 24.16 अरब डॉलर पर आ गया है. इसके अलावा निर्यात में भी कमी देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Trade Data August 2023
अगस्त माह में आयात- निर्यात घटा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : अगस्त माह के लिए आयात- निर्यात का डेटा आ गया है. भारत का निर्यात इस साल अगस्त में 6.86 प्रतिशत से घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. जबकि पिछले साल इसी माह में निर्यात का आंकड़ा 37.02 अरब डॉलर था. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

Trade Data August 2023
आयात में कमी के चलते व्यापार घाटा में गिरावट

आयात- निर्यात में कमी
ये तो बात हो गई निर्यात की लेकिन अगस्त माह में आयात में भी गिरावट आई है. हालांकि आयात में कमी होना किसी देश के लिए अच्छा होता है. माना जाता है कि वह देश आत्मनिर्भर बन रहा है, यानी कुछ खास सामान दूसरे देश से नहीं मंगाया जा रहा है. ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में आयात 5.23 प्रतिशत घटकर 58.64 अरब डॉलर हो गया. जो कि अगस्त 2022 में 61.88 अरब डॉलर रहा था. बता दे, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 11.9 प्रतिशत घटकर 172.95 अरब डॉलर और आयात 12 प्रतिशत घटकर 271.83 अरब डॉलर रहा.

व्यापार घाटे में गिरावट
इसके अलावा अगस्त माह में देश के व्यापार घाटे में भी कमी आई है. सालाना आधार पर यह 24.86 अरब डॉलर से घटकर 24.16 अरब डॉलर पर आ गया है. जब कोई देश निर्यात की तुलना में आयात अधिक करता है, तो उसे ट्रेड डेफिसिट कहते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो कोई देश सामान कम बेच रहा है और खरीद ज्यादा रहा है, जिससे उसकी कमाई कम और खर्च ज्यादा हो रही है, उसे ही व्यापार घाटा कहते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : अगस्त माह के लिए आयात- निर्यात का डेटा आ गया है. भारत का निर्यात इस साल अगस्त में 6.86 प्रतिशत से घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. जबकि पिछले साल इसी माह में निर्यात का आंकड़ा 37.02 अरब डॉलर था. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

Trade Data August 2023
आयात में कमी के चलते व्यापार घाटा में गिरावट

आयात- निर्यात में कमी
ये तो बात हो गई निर्यात की लेकिन अगस्त माह में आयात में भी गिरावट आई है. हालांकि आयात में कमी होना किसी देश के लिए अच्छा होता है. माना जाता है कि वह देश आत्मनिर्भर बन रहा है, यानी कुछ खास सामान दूसरे देश से नहीं मंगाया जा रहा है. ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में आयात 5.23 प्रतिशत घटकर 58.64 अरब डॉलर हो गया. जो कि अगस्त 2022 में 61.88 अरब डॉलर रहा था. बता दे, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 11.9 प्रतिशत घटकर 172.95 अरब डॉलर और आयात 12 प्रतिशत घटकर 271.83 अरब डॉलर रहा.

व्यापार घाटे में गिरावट
इसके अलावा अगस्त माह में देश के व्यापार घाटे में भी कमी आई है. सालाना आधार पर यह 24.86 अरब डॉलर से घटकर 24.16 अरब डॉलर पर आ गया है. जब कोई देश निर्यात की तुलना में आयात अधिक करता है, तो उसे ट्रेड डेफिसिट कहते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो कोई देश सामान कम बेच रहा है और खरीद ज्यादा रहा है, जिससे उसकी कमाई कम और खर्च ज्यादा हो रही है, उसे ही व्यापार घाटा कहते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.