ETV Bharat / business

Export-Import Data : देश के आयात और निर्यात में भारी गिरावट, भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी

Export-Import Data : देश के आयात में 2.6 प्रतिशत घटा और निर्यात 2.6 प्रतिशत कम हुआ है. दोनें में गिरावट दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर... (Free Trade Agreement, India exports, India imports )

Export-Import Data
निर्यात-आयात डेटा
author img

By PTI

Published : Oct 13, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: देश का निर्यात इस साल सितंबर में 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा. पिछले साल इसी महीने में निर्यात 35.39 अरब डॉलर था. देश के आयात और निर्यात (Export-Import Data ) दोनें में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आकड़े के मुताबिक भारत का निर्यात सितंबर महीने में 2.6 प्रतिशत कम हुआ है. जबकि आयात भी 15 प्रतिशत घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा.पिछले साल इसी महीने में यह 63.37 अरब डॉलर था. इससे व्यापार घाटा सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर रहा है.

चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा है. वहीं इन छह महीनों में आयात 12.23 प्रतिशत गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा है. इस बीच, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा की भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं.

वहीं, इस सप्ताह Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शेयर बाजार में तो तेजी आई लेकिन अडाणी के शेयर औंधे मुंह गिर गए है. अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस ग्रुप के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह इन दिनों आई अमीरों की लिस्ट मानी जा रही है. फोर्ब्स की जारी की गई 100 भारतीय अमीरों के लिस्ट में गौतम अडाणी का नंबर खिसक गया है.

पिछले साल पहली बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अंबानी से आगे निकले बुनियादी ढांचे के दिग्गज गौतम अडाणी की किस्मत जनवरी में यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद नाटकीय रूप से उलट गई है. इसके बाद से उनके समूह के शेयरों में गिरावट आई है. इससे पहले जारी की गई वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भी Adani का स्थान दूसरा रहा. वहीं, इस लिस्ट में भी मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पछाड़ कर नंबर वन पर हैं.

ये भी पढ़ें -

Adani Group : अडाणी ग्रुप के शेयरों पर पड़ा अमीरों की रिच लिस्ट का असर, गिरावट पर कर रहे कारोबार

Share Market Closing 13 Oct : मार्केट गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 19,800 के नीचे

नई दिल्ली: देश का निर्यात इस साल सितंबर में 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा. पिछले साल इसी महीने में निर्यात 35.39 अरब डॉलर था. देश के आयात और निर्यात (Export-Import Data ) दोनें में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आकड़े के मुताबिक भारत का निर्यात सितंबर महीने में 2.6 प्रतिशत कम हुआ है. जबकि आयात भी 15 प्रतिशत घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा.पिछले साल इसी महीने में यह 63.37 अरब डॉलर था. इससे व्यापार घाटा सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर रहा है.

चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 प्रतिशत घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा है. वहीं इन छह महीनों में आयात 12.23 प्रतिशत गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा है. इस बीच, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा की भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं.

वहीं, इस सप्ताह Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शेयर बाजार में तो तेजी आई लेकिन अडाणी के शेयर औंधे मुंह गिर गए है. अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस ग्रुप के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह इन दिनों आई अमीरों की लिस्ट मानी जा रही है. फोर्ब्स की जारी की गई 100 भारतीय अमीरों के लिस्ट में गौतम अडाणी का नंबर खिसक गया है.

पिछले साल पहली बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अंबानी से आगे निकले बुनियादी ढांचे के दिग्गज गौतम अडाणी की किस्मत जनवरी में यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद नाटकीय रूप से उलट गई है. इसके बाद से उनके समूह के शेयरों में गिरावट आई है. इससे पहले जारी की गई वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भी Adani का स्थान दूसरा रहा. वहीं, इस लिस्ट में भी मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पछाड़ कर नंबर वन पर हैं.

ये भी पढ़ें -

Adani Group : अडाणी ग्रुप के शेयरों पर पड़ा अमीरों की रिच लिस्ट का असर, गिरावट पर कर रहे कारोबार

Share Market Closing 13 Oct : मार्केट गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 19,800 के नीचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.