ETV Bharat / business

Hindustan Copper की ₹548 करोड़ जुटाने की योजना, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 19 मई को मिटिंग

author img

By

Published : May 11, 2023, 5:29 PM IST

सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) विभिन्न माध्यमों से 548 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मिटिंग 19 मई को होगी और इस मामले में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

Hindustan Copper
हिंदुस्तान कॉपर

नई दिल्ली : भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने अलग- अलग माध्यमों से करीब 548 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी ने गुरुवार 11 मई को यह जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि 19 मई को उसके निदेशक मंडल (board Of Directors) की बैठक होगी, जिसमें इस बारे में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) के जरिए एक या अधिक किस्तों में 5 रुपये अंकित मूल्य के 9,69,76,680 इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले के बाद इस निर्णय पर शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी.

पढ़ें : Hindustan Unilever Q4 Result में 13 फीसदी बढ़ोत्तरी, जेटीएल इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट भी हुआ दोगुना

सूचना में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स निजी नियोजन के आधार पर 500 करोड़ रुपये तक गारंटी वाले या बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या बॉन्ड की पेशकश करने, जारी करने या आवंटित करने के प्रस्ताव पर भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगा.

हिंदुस्तान कॉपर देश की कॉपर उत्पादन करने वाली इकलौती वर्टिकल इंटिग्रेटेड कंपनी है. जो माइनिंग से लेकर बेनिफिशिएशन, मेलटिंग और रिफाइंड कॉपर को बेचने लायक प्रोडक्ट्स में ढालने तक कॉपर का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 9 नवबंर 1967 को की गई थी और इसकी खदानें और प्लांट्स देश के पांच राज्यों- राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में फैले हुए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें : Job News : छंटनी के बीच ये कंपनी करेगी हाइरिंग, 400 कर्मचारियों की भर्ती

नई दिल्ली : भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने अलग- अलग माध्यमों से करीब 548 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी ने गुरुवार 11 मई को यह जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि 19 मई को उसके निदेशक मंडल (board Of Directors) की बैठक होगी, जिसमें इस बारे में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) के जरिए एक या अधिक किस्तों में 5 रुपये अंकित मूल्य के 9,69,76,680 इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले के बाद इस निर्णय पर शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी.

पढ़ें : Hindustan Unilever Q4 Result में 13 फीसदी बढ़ोत्तरी, जेटीएल इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट भी हुआ दोगुना

सूचना में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स निजी नियोजन के आधार पर 500 करोड़ रुपये तक गारंटी वाले या बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या बॉन्ड की पेशकश करने, जारी करने या आवंटित करने के प्रस्ताव पर भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगा.

हिंदुस्तान कॉपर देश की कॉपर उत्पादन करने वाली इकलौती वर्टिकल इंटिग्रेटेड कंपनी है. जो माइनिंग से लेकर बेनिफिशिएशन, मेलटिंग और रिफाइंड कॉपर को बेचने लायक प्रोडक्ट्स में ढालने तक कॉपर का निर्माण करती है. इसकी स्थापना 9 नवबंर 1967 को की गई थी और इसकी खदानें और प्लांट्स देश के पांच राज्यों- राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में फैले हुए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें : Job News : छंटनी के बीच ये कंपनी करेगी हाइरिंग, 400 कर्मचारियों की भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.