ETV Bharat / business

HDFC Bank को विलय शर्तों पर आरबीआई से नहीं मिली छूट, सेबी से मिली मंजूरी, जानें पूरा मामला - CRR और SLR क्या है

एचडीएफसी बैंक का विलय HDFC Limited से होना है, जिसके लिए सेबी ने मंजूरी तो दे दी लेकिन आरबीआई की तरफ से CRR और SLR से संबंधित निर्देश दिए गए हैं. CRR और SLR क्या होता है, विलय की मंजूरी कब तक मिलेगी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

HDFC Bank merger with HDFC Limited
एचडीएफसी बैंक का विलय HDFC Limited
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 11:37 AM IST

मुंबई : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय की स्थिति में उसे नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) की जरूरी शर्तों में किसी भी तरह की ढील देने से मना कर दिया है. हालांकि बाजार नियामक सेबी ने HDFC एएमसी में नियंत्रक हिस्सेदारी के प्रस्तावित बदलाव की मंजूरी HDFC Limited को दे दी है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को रिजर्व बैंक और सेबी के इस निर्णय की जानकारी दी.

CRR और SLR क्या है : इसके मुताबिक, रिजर्व बैंक ने बैंक को विलय की स्थिति में Cash Reserve Ratio (CRR) और SLR से संबंधित नियामकीय मानकों का पालन करने को कहा है. हालांकि केंद्रीय बैंक ने वरीयता वाले क्षेत्रों को कर्ज देने से जुड़े प्रावधानों में थोड़ी रियायत देने की बात कही है. सीआरआर बैंकों की जमाओं का वह प्रतिशत होता है जिसे बैंकों को केंद्रीय बैंक के पास रखना होता है और उन्हें उस पर कोई ब्याज नहीं मिलता है. वहीं एसएलआर जमाओं का वह हिस्सा होता है जिसे अनिवार्य रूप से सरकारी प्रतिभूतियों में लगाना होता है.

भारतीय कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा : एचडीएफसी बैंक का होम लोन देने वाला एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय की घोषणा पिछले साल अप्रैल में की गई थी. करीब 40 अरब डॉलर के इस विलय को भारतीय कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है. हालांकि इस प्रस्तावित विलय को अभी नियामकीय मंजूरियां मिलनी बाकी हैं. इसी क्रम में बैंक ने रिजर्व बैंक से सीआरआर और एसएलआर पर कुछ रियायतें देने का अनुरोध किया था.

एचडीएफसी बैंक नियमों का पालन करने को तैयार : HDFC बैंक ने अपने पत्र में कहा है कि उसे कुछ बिंदुओं पर रिजर्व बैंक के विचार मिल गए हैं. जबकि अभी कुछ बिंदुओं पर स्पष्टता आने का इंतजार है. बैंक ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक सीआरआर, एसएलआर और नकदी कवरेज अनुपात (एलसीआर) से जुड़ी नियामकीय शर्तों का विलय की प्रभावी तिथि से ही पालन करना जारी रखेगा.’

जुलाई तक विलय मंजूरी की उम्मीद : HDFC Bank के मुताबिक, आरबीआई ने एचडीएफसी की अनुषंगियों एवं सहायक कंपनियों के निवेशों को विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के निवेश के तौर पर मान्यता देने पर भी सहमति जताई है. इस बीच, एचडीएफसी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एचडीएफसी एएमसी में नियंत्रक हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक को देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. एचडीएफसी एएमसी एचडीएफसी लिमिटेड की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई है. एचडीएफसी बैंक ने पिछले हफ्ते विश्लेषकों के साथ चर्चा के दौरान उम्मीद जताई थी कि विलय की प्रक्रिया पर उसे जुलाई तक नियामकीय मंजूरियां मिल जाएंगी.

पढ़ें : HDFC Bank Dividend 2023: एचडीएफसी बैंक को मार्च तिमाही में हुआ मुनाफा, शेयरहॉल्डर्स को देगी 1900 फीसदी डिविडेंड

मुंबई : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय की स्थिति में उसे नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) की जरूरी शर्तों में किसी भी तरह की ढील देने से मना कर दिया है. हालांकि बाजार नियामक सेबी ने HDFC एएमसी में नियंत्रक हिस्सेदारी के प्रस्तावित बदलाव की मंजूरी HDFC Limited को दे दी है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को रिजर्व बैंक और सेबी के इस निर्णय की जानकारी दी.

CRR और SLR क्या है : इसके मुताबिक, रिजर्व बैंक ने बैंक को विलय की स्थिति में Cash Reserve Ratio (CRR) और SLR से संबंधित नियामकीय मानकों का पालन करने को कहा है. हालांकि केंद्रीय बैंक ने वरीयता वाले क्षेत्रों को कर्ज देने से जुड़े प्रावधानों में थोड़ी रियायत देने की बात कही है. सीआरआर बैंकों की जमाओं का वह प्रतिशत होता है जिसे बैंकों को केंद्रीय बैंक के पास रखना होता है और उन्हें उस पर कोई ब्याज नहीं मिलता है. वहीं एसएलआर जमाओं का वह हिस्सा होता है जिसे अनिवार्य रूप से सरकारी प्रतिभूतियों में लगाना होता है.

भारतीय कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा : एचडीएफसी बैंक का होम लोन देने वाला एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय की घोषणा पिछले साल अप्रैल में की गई थी. करीब 40 अरब डॉलर के इस विलय को भारतीय कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है. हालांकि इस प्रस्तावित विलय को अभी नियामकीय मंजूरियां मिलनी बाकी हैं. इसी क्रम में बैंक ने रिजर्व बैंक से सीआरआर और एसएलआर पर कुछ रियायतें देने का अनुरोध किया था.

एचडीएफसी बैंक नियमों का पालन करने को तैयार : HDFC बैंक ने अपने पत्र में कहा है कि उसे कुछ बिंदुओं पर रिजर्व बैंक के विचार मिल गए हैं. जबकि अभी कुछ बिंदुओं पर स्पष्टता आने का इंतजार है. बैंक ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक सीआरआर, एसएलआर और नकदी कवरेज अनुपात (एलसीआर) से जुड़ी नियामकीय शर्तों का विलय की प्रभावी तिथि से ही पालन करना जारी रखेगा.’

जुलाई तक विलय मंजूरी की उम्मीद : HDFC Bank के मुताबिक, आरबीआई ने एचडीएफसी की अनुषंगियों एवं सहायक कंपनियों के निवेशों को विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के निवेश के तौर पर मान्यता देने पर भी सहमति जताई है. इस बीच, एचडीएफसी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एचडीएफसी एएमसी में नियंत्रक हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक को देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. एचडीएफसी एएमसी एचडीएफसी लिमिटेड की परिसंपत्ति प्रबंधन इकाई है. एचडीएफसी बैंक ने पिछले हफ्ते विश्लेषकों के साथ चर्चा के दौरान उम्मीद जताई थी कि विलय की प्रक्रिया पर उसे जुलाई तक नियामकीय मंजूरियां मिल जाएंगी.

पढ़ें : HDFC Bank Dividend 2023: एचडीएफसी बैंक को मार्च तिमाही में हुआ मुनाफा, शेयरहॉल्डर्स को देगी 1900 फीसदी डिविडेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.