ETV Bharat / business

GSTN ने शुरू की नए प्रबंधित सर्विस प्रोवाइडर की तलाश, Infosys का एग्रीमेंट हो रहा खत्म - इंफोसिस

जीएसटी को टेक्नोलॉजी संबंधी सहायता देने के लिए जीएसटीएन नए प्रबंधित सेवा प्रदाता को ढूंढ रही है. सितंबर 2024 में इंफोसिस का एग्रीमेंट पूरा होने वाला है.

GSTN
जीएसटीएन
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:30 PM IST

नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने जीएसटी को टेक्नोलॉजी सहायता प्रदान करने के लिए नए प्रबंधित सेवा प्रदाता (एमएसपी) की तलाश शुरू कर दी है. इंफोसिस का प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने का अनुबंध सितंबर 2024 में समाप्त होने वाला है.

परामर्श कंपनी को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया और जीएसटीएन की आईटी सेवा का किसी अन्य प्रौद्योगिकी कंपनी में निर्बाध ट्रांसफर सुनिश्चित करना होगा. ऐसी कंपनी जो एक अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाले अगले सात वर्षों तक जीएसटी प्रणालियों के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रदान करेगी.

जीएसटीएन ने एक बयान में कहा-
'जीएसटी प्रणाली के विकास, प्रमोशन व संचालन के लिए वर्तमान प्रबंधित सेवा प्रदाता (एमएसपी) के अनुबंध की अवधि पूरी होने वाली है. जीएसटीएन एक अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाले सात वर्षों के अगले कार्यकाल के दौरान जीएसटी प्रणाली के संचालन के लिए एमएसपी नियुक्त करने के वास्ते बोली लेना चाहता है.’

भारत में जीएसटी एक जुलाई 2017 को लागू किया गया था. इसे लागू करने से पहले सितंबर 2015 में इंफोसिस को जीएसटी नेटवर्क के लिए टेक्नोलॉजी का निर्माण करने का काम सौंपा गया था. बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख पांच सितंबर है. इंफोसिस को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखने तक उसका कोई जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने जीएसटी को टेक्नोलॉजी सहायता प्रदान करने के लिए नए प्रबंधित सेवा प्रदाता (एमएसपी) की तलाश शुरू कर दी है. इंफोसिस का प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने का अनुबंध सितंबर 2024 में समाप्त होने वाला है.

परामर्श कंपनी को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया और जीएसटीएन की आईटी सेवा का किसी अन्य प्रौद्योगिकी कंपनी में निर्बाध ट्रांसफर सुनिश्चित करना होगा. ऐसी कंपनी जो एक अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाले अगले सात वर्षों तक जीएसटी प्रणालियों के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रदान करेगी.

जीएसटीएन ने एक बयान में कहा-
'जीएसटी प्रणाली के विकास, प्रमोशन व संचालन के लिए वर्तमान प्रबंधित सेवा प्रदाता (एमएसपी) के अनुबंध की अवधि पूरी होने वाली है. जीएसटीएन एक अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाले सात वर्षों के अगले कार्यकाल के दौरान जीएसटी प्रणाली के संचालन के लिए एमएसपी नियुक्त करने के वास्ते बोली लेना चाहता है.’

भारत में जीएसटी एक जुलाई 2017 को लागू किया गया था. इसे लागू करने से पहले सितंबर 2015 में इंफोसिस को जीएसटी नेटवर्क के लिए टेक्नोलॉजी का निर्माण करने का काम सौंपा गया था. बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख पांच सितंबर है. इंफोसिस को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखने तक उसका कोई जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.