मुंबई: GST परिषद ने सितंबर के लिए GSTR-3B रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख बढ़ाने की मंजूरी दी. जीएसटीएन पोर्टल के धीमा चलने से करदाताओं को हो रही परेशानी के बीच केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सितंबर के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मजूरी दे दी. अलग-अलग राज्यों में करदाताओं द्वारा जीएसटीआर-3बी प्रत्येक महीने की 20, 22 और 24 तारीख के बीच क्रमबद्ध तरीके से दाखिल किया जाता है.
कुछ श्रेणी के करदाताओं के लिए बृहस्पतिवार को रिटर्न दाखिल करने का अंतिम दिन था. कई करदाताओं ने कहा कि उन्हें अपने मासिक जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करते समय परेशानी का सामना करना पड़ा और पोर्टल काफी धीमे चल रहा था. सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि उसे जीएसटीएन से इस घटना के बारे में जानकारी मिली है और वह तय तारीख को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी